Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 07:38 IST
मौसम में बदलाव होने के बाद ख्याल नहीं रखने की वजह से दिक्कतें बढ़ी है. मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी और वार्ड फूल हो गए हैं. सबसे ज्यादा सांस, पेट में दर्द और बीपी की समस्या जुड़े मरीज है. दिन में धूप और रात में अचा...और पढ़ें
तस्वीर
मिर्जापुर: बदलते मौसम और तापमान में उतार-चढ़ाव होने से सांस और बीपी के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मौसम में बदलाव होने के बाद खुद का ख्याल नहीं रखने की वजह से दिक्कतें बढ़ी हैं. मंडलीय अस्पताल के इमरजेंसी और वार्ड पूरी तरह भर गए हैं. सबसे ज्यादा सांस, पेट में दर्द और बीपी की समस्या जुड़े मरीज हैं. दिन में धूप और रात में अचानक से ठंड बढ़ जाने से एलर्जी के रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. मंडलीय अस्पताल में प्रतिदिन 70 से 80 मरीज सा और बीपी से जुड़े हुए आ रहे हैं. ज्यादातर मरीजों को इमरजेंसी में स्थिर करने के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर वार्ड में भर्ती किया जा रहा है.
दिन में धूप और रात में ठंड
मंडलीय अस्पताल में तैनात डॉ. सुनील सिंह ने लोकल 18 से बताया कि दिन में तेज धूप और शाम में ठंड बढ़ जा रहा है. धूप की वजह से दिन में गर्म कपड़े पहनकर नहीं निकल रहे हैं. रात्रि में ठंड लगने से समस्या हो रही है. ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों को पहनकर रखें. 25 फरवरी तक ठंड का अनुमान है. सबसे ज्यादा सांस लेने में दिक्कत, पेट दर्द और उल्टी जैसी समस्या हो रही है. ज्यादा दिक्कत होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में दिखा सकते हैं. आराम न मिलने पर मंडलीय अस्पताल आकर इलाज करा सकते हैं.
ब्रेन हेमरेज के बढ़ गए मरीज
डॉ. सुनील सिंह ने बताया कि ठंड कम होने पर ब्रेन हेमरेज के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. मरीजों के द्वारा गर्मी महसूस होने पर बीपी की दवा लेना बंद कर दे रहे हैं. जिन मरीजों को समस्या है. वह दवा जरूर लें. ताकि, दिक्कत नहीं हो. बीपी बढ़ने पर ही ब्रेन हेमरेज की समस्या हो रही है. घर से निकलते वक्त भरपूर भोजन करें. पेटभर पानी पिए. गर्म कपड़े पहनकर रखें. बचाव ही एलर्जी से बचाव का तरीका है. ठंड शुरू होने के बाद पहली बार एलर्जी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है.
Location :
Mirzapur-cum-Vindhyachal,Mirzapur,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 07:38 IST
बदलते मौसम की वजह से बढ़े सांस और बीपी के मरीज, डॉक्टर से जानें बचने के उपाय