'मुझे जूही पसंद है, दिव्या भारती बहुत बोल्ड है...'गोविंदा ने जब रखे जज्बात

5 hours ago 1

Last Updated:February 11, 2025, 14:36 IST

नीलम कोठारी, रवीना टंडन, रानी मुखर्जी और दिव्या भारती ये वो नाम हैं, जिनके संग गोविंदा के नाम जुड़े. उन्होंने कभी खुले तौर पर इसे स्वीकार नहीं किया. लेकिन उन्होंने दिव्या भारती के लेकर अपने जज्बात बयां किए थे.

'मुझे जूही पसंद है, दिव्या भारती बहुत बोल्ड है...'गोविंदा ने जब रखे जज्बात

गोविंदा ने जूही चावला और दिव्या भारती दोनों के साथ काम किया है.

हाइलाइट्स

  • गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ा.
  • दिव्या भारती के साथ गोविंदा ने तीन फिल्मों में काम किया है.
  • गोविंदा ने जूही चावला के साथ करीब 10 फिल्मों में काम किया है.

नई दिल्ली. गोविंदा 90 के दौर के वो सुपरस्टार हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपनी एक्टिंग ही नहीं डांस से भी धमाल मचाया. उन्होंने ‘हीरो नंबर 1’, ‘कुली नंबर वन’, ‘पार्टनर’, ‘हद कर दी आपने’ और ‘राजा बाबू’ जैसी फिल्मों में काम करते हुए दर्शकों का दिल जीत लिया. गोविंदा और सुनीता आहूजा की लव स्टोरी से तो दुनिया वाकिफ है. लेकिन ये भी सच है कि उनके नाम कई दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ भी खूब जुड़े.

बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा सुनीता आहूजा से शादीशुदा होने के बावजूद एक्ट्रेस के प्रति अपनी भावनाओं को खुले तौर पर कबूल किया था. दोनों ने फिल्म ‘शोला और शबनम’ में साथ काम किया और इसी दौरान दोनों के करीब होने के अफवाहें उड़ने लगी.

गोविंदा के ‘चक्करों’ से परेशान होती थीं सुनीता?
सुनीता आहूजा ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में गोविंदा का दूसरे सितारों संग नाम जुड़ने को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि कैसे गुजरते सालों के साथ शादी को लेकर उनका नजरिया बदला. जब उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा के जवानी के दिनों की रूमर्स ने उन्हें प्रभावित किया? तो उन्होंने माना कि उस समय उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि उन्हें विश्वास था कि गोविंदा का बिजी शेड्यूल उन्हें जमीन से जोड़े रखेगा. हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि अगर अब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो यह उन्हें असहज कर सकती हैं.

Govinda, Govinda News, Govinda erstwhile   confessed loved feeling with Juhi and Divya Bharti, Govinda connected  Divya Bharti, Govinda connected  Juhi, Govinda Old interview, Govinda connected  2nd  marriage, Sunita ahuja and Govinda, Govinda other  marital relationship, गोविंदा, गोविंदा ने जब दूसरी शादी पर की थी बात, दिव्या भारती और गोविंदा

दिव्या भारती और गोविंदा ने तीन फिल्मों में साथ काम किया है.

‘जो होना है होकर रहेगा’
‘स्टारडस्ट’ को दिए गए एक थ्रोबैक इंटरव्यू में गोविंदा ने सुनीता से शादी के दौरान दिव्या भारती के प्रति अपने प्यार के बारे में बात की थी. एक्टर ने तब खुलासा किया था कि वह दिव्या की तरफ खिंचे चले गए थे. उन्होंने कहा था, ‘मुझे भाग्य पर बहुत भरोसा हैं. जो होना है होकर रहेगा. ‘

‘दिव्या की खूबसूरती से ध्यान नहीं हटा पा रहा हूं’
गोविंदा ने बातचीत में आगे कहा था, ‘हां मुझे जूही बहुत पसंद है. दिव्या भारती भी पसंद हैं. दिव्या बहुत ही बोल्ड लड़की हैं. किसी आदमी के लिए उसे नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल है. मैं जानता हूं कि सुनीता इन सब चीजों से बहुत परेशान होगी लेकिन उसे पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या की खूबसूरती से ध्यान नहीं हटा पा रहा हूं.’

दूसरी शादी पर क्या बोले थे गोविंदा?
इसी बातचीत में उन्होंने दूसरी शादी के बारे में भी बात की थी. उन्होंने दूसरी शादी करने की संभावना से इनकार नहीं किया था. एक्टर ने कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का भी योग है, ‘कल, कौन जानता है, मैं फिर से शादी कर लूं या फिर शायद मैं जिस लड़की के साथ हूं, उससे ही शादी कर लूं. उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कहा था कि सुनीता को इसके लिए तैयार रहना चाहिए. तभी मैं आजाद महसूस करूंगा और मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है.

govinda, govinda news, govinda afloat  name, govinda emotion  for his mother, govinda parent  name, Govinda-Sunita Ahuja, Sunita Ahuja Interview, govinda Love story, govinda idiosyncratic   life, गोविंदा, गोविंदा की मां, गोविंदा की पत्नी, गोविंदा अपनी मां के भक्त थे

सुनीता और गोविंदा बॉलीवुड के पॉवर कपल हैं. 

11 मार्च 1987 में हुई थी सुनीता और गोविंदा की शादी
आपको बता दें कि 11 मार्च 1987 से रिश्ते में बंधे सुनीता और गोविंदा के प्यार के किस्से आज भी इंडस्ट्री में फेमस हैं. दोनों दो बच्चों के मम्मी-पापा हैं बेटी टीना आहूजा और बेटा यशवर्धन. सुनीता और गोविंदा जीवन के उतार-चढ़ाव में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं.

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

February 11, 2025, 14:36 IST

homeentertainment

'मुझे जूही पसंद है, दिव्या भारती बहुत बोल्ड है...'गोविंदा ने जब रखे जज्बात

*** Disclaimer: This Article is auto-aggregated by a Rss Api Program and has not been created or edited by Nandigram Times

(Note: This is an unedited and auto-generated story from Syndicated News Rss Api. News.nandigramtimes.com Staff may not have modified or edited the content body.

Please visit the Source Website that deserves the credit and responsibility for creating this content.)

Watch Live | Source Article