Agency:News18Hindi
Last Updated:February 11, 2025, 14:34 IST
iPhone SE 4: अफवाह है कि Apple इसी सप्ताह अपना अफोर्डेबल हैंडसेट iPhone SE 4 लॉन्च कर सकता है. इससे पहले की फोन लॉन्च हो, आपको इसके लीक हुए फीचर्स के बारे में बता देते हैं.
![इसी सप्ताह लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4? जानें इसी सप्ताह लॉन्च हो सकता है iPhone SE 4? जानें](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/iphone-se-4-1-2025-02-2dc38d90c158bae8399ace740a68d123.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
iphone se 4 की लॉन्च डेट अभी घोषित नहीं है.
हाइलाइट्स
- iPhone SE 4 इस सप्ताह लॉन्च हो सकता है
- iPhone SE 4 में FaceID और OLED पैनल हो सकते हैं
- iPhone SE 4 का डिजाइन iPhone 14 जैसा हो सकता है
iPhone SE 4 Launch Date successful India: iPhone 17 Air के बाद, अगर कोई दूसरा iPhone है जो इसी तरह की उम्मीद जगा रहा है, तो वह 2025 Apple फ्लैगशिप नहीं, बल्कि iPhone SE 4 है. Apple के फैंस को लंबे समय से iPhone SE के नए अपडेटेड वर्जन का इंतजार है. इसे आने में कुछ समय लग गया. हालांकि अफवाहों की मानें तो ऐपल इस फोन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है और iPhone SE 4 को कंपनी इसी सप्ताह लान्च कर सकती है.उम्मीद की जा रही है कि इस बार ऐपल अपने SE हैंडसेट में कई अपडेट ला रहा है, जैसे कि FaceID में बदलाव, OLED पैनल, iPhone 14 जैसा डिजाइन आदि. इस फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये Apple इंटेलिजेंस फीचर वाला सबसे किफायती iPhone होगा.
Apple ने अभी तक iPhone SE 4 की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. लेकिन पिछले सप्ताह ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की एक रिपोर्ट में ऐसा कहा गया था कि किफायती iPhone SE 4 इस हफ्ते ही लॉन्च हो सकता है. अभी भी हमारे पास कोई तारीख नहीं है. रिपोर्ट ये भी बताती है कि नया iPhone इस महीने के अंत तक खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा. हालांकि, Apple इसके लिए भव्य कार्यक्रम शायत न करें. इसके बजाय, Apple प्रेस रिलीज के जरिए इस फोन को लॉन्च करेगा जैसा कि उसने iPads लॉन्च किए, iPhone SE 4 को भी एक सॉफ्ट लॉन्च देखने को मिल सकता है.
यह भी पढ़ें : हेवी टास्क करने के लिए बेस्ट हैं ये Budget Laptop, परफॉर्मेंस में दमदार और दाम में हल्के
iPhone SE 4: क्या हो सकते हैं फीचर्स
iPhone SE 4 में सबसे बड़ा बदलाव इसकी डिजाइन है. जब आप iPhone SE-सीरीज के बारे में सोचते हैं, तो आपको मोटे बेजल वाले छोटे iPhone और स्क्रीन के निचले हिस्से में TouchID होम बटन याद आती होगी. हालांकि, इस साल iPhone SE 4 के डिजाइन में बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. माना जा रहा है कि iPhone SE 4 iPhone 14 जैसा दिखेगा. इसमें TouchID की जगह FaceID की सुविधा भी दी जा सकती है.
कैमरा अपग्रेड की बात करें तो iPhone SE 4 में इस डिपार्टमेंट में काफी अपग्रेड मिलने की उम्मीद है. iPhone के रियर कैमरे में iPhone SE 3 के 12-मेगापिक्सल कैमरे से 48-मेगापिक्सल सेंसर होने की उम्मीद है. आगे की तरफ, iPhone SE 4 में 24-मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही जा रही है. इस फोन की कीमत 42000 रुपये (iPhone SE 4 Price successful India) के आसपास हो सकती है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 14:34 IST