Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 11, 2025, 14:32 IST
Student Reaction On Board Exams: हजारीबाग में जैक बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है. 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों ने पेपर को ठीक-ठ...और पढ़ें
एग्जाम
हाइलाइट्स
- झारखंड में जैक बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हुईं.
- दसवीं और इंटरमीडिएट के लिए 76 और 53 केंद्र बनाए गए.
- परीक्षार्थियों ने पेपर को ठीक-ठाक बताया.
हजारीबाग. झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी कि जैक बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार के दिन से शुरू हो चुका है. इस साल राज्य के 8 लाख से अधिक परीक्षार्थी इस एग्जाम्स में शामिल हो रहे हैं. मंगलवार के दिन पहले पाली में कक्षा दसवीं का एग्जाम लिया जा रहा है. वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट का एग्जाम होने वाला है. परीक्षा के जिले में माध्यमिक परीक्षा के लिए 76 और इंटरमीडिएट के लिए 53 केंद्र बनाए गए हैं.
पहली पाली में मैट्रिक का वोकेशनल, Electric एंड हार्डवेयर, आईटी आदि सब्जेक्ट के लिए एग्जाम लिया गया. ऐसे में परीक्षा लिखकर बाहर आए परीक्षार्थियों से लोकल 18 ने जानना चाहा कि कैसा पेपर था? कौन से प्रश्नों मुश्किल लगे? कितने नंबर आने का उम्मीद है तो परीक्षार्थियों ने जवाब दिया. जानें उन्होंने क्या बताया…
ठीक-ठाक था पेपर
एग्जाम देकर बाहर आए जोहान टुडू आईटी का कहना है. एग्जाम का पेपर इस साल बढ़िया था. केवल पांच नंबर वाले सवाल में मुश्किल थे, लेकिन कुल मिलाकर पचासी प्रतिशत अंक आने का उम्मीद है. वहीं आईटी रोशन तिर्की का कहना है कि कुछ एग्जाम में पेपर अच्छा था, लेकिन पढ़ाई नहीं होने के कारण बस पास या इससे अधिक नंबर नहीं आ पाएगा. पेपर अच्छा था.
अच्छा गया है पेपर
वहीं मनीष टुडू का कहना है कि आईटी के एग्जाम अच्छा गया है. लेकिन उतना भी खास नहीं गया है. 40 अंकों का प्रश्न एग्जाम में पूछा गया था लगभग 30 अंक इसमें आ जाएंगे. प्रैक्टिल कुल प्रतिशत 85 अंक आ जाएंगे. वहीं ऋषभ कहना कि उन्होंने पढ़ाई कम की थी लेकिन फिर भी 40 में से 35 अंक आ जाएंगे. कुल 70 से 75 है.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 11, 2025, 14:32 IST