Last Updated:February 11, 2025, 14:33 IST
Jhunjhunu Rajasthan News: झुंझुनूं में सोमवार को अचानक एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल ट्रैक्टर टॉली चारा लेकर जा रही थी, और हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई, फिर इसके बाद जो हुआ, चलिए जानते हैं.
आग बुझाता कर्मचारी
हाइलाइट्स
- ट्रॉली बिजली के तारों से टकराई, आग लगी.
- ड्राइवर ने ट्रॉली 3 किमी दौड़ाकर हादसा टाला.
- स्थानीय लोगों ने आग बुझाने में मदद की.
झुंझुनूं:- शहर में सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया. पीपली चौक इलाके में चारे से भरी एक ट्रॉली बिजली के तारों से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई. दरअसल, पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली हाइटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, और चिंगारी से पराली में आग लग गई. इसके बाद आसमान में धुंआ फैल गया. आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें, कि हादसे के बाद रोड पर चारों ओर पराली बिखर गई. दोनों तरफ जाम लग गया. जिसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाया.
फायर ब्रिगेड को दी गई सूचना
आपको बता दें, कि ये हादसा झुंझुनूं शहर के पीपली चौक पर दोपहर 3 बजे करीब हुआ. स्थानीय निवासी जुबेर ने बताया, कि ट्रैक्टर-ट्रॉली राजगढ़ की तरफ जा रही थी. पूरी तरह से ओवरलोड थी. आग लगते ही स्थानीय लोगों ने दौड़कर पराली पर मिट्टी और पानी डाली, लेकिन काबू नहीं पा सके. उसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई.
चालक की सूझ बूझ से टला हादसा
वहीं इसको लेकर और जानकारी देते हुए शहर वासियों ने बताया, कि मलसीसर रोड से चारों से भरी ट्रॉली पिपली चौक से मंड्रेला रोड की तरफ जा रही थी. इस दौरान ट्रॉली बिजली के तारों से टकरा गई, जिससे उसमें आग लग गई. ट्रॉली से धुआं निकलता देख लोगों ने चालक को रुकवाया. शहरी इलाका होने और आग से बड़ा हादसा होने की आशंका के चलते ड्राइवर ने ट्रॉली को लगभग 3 किलोमीटर दौड़ाकर शहर से बाहर पहुंचाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां मुख्य रास्तों पर बिजली के तारों की ऊंचाई ज्यादा नहीं है. ओवरलोड वाहन गुजरते हैं. इसके कारण हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है.
Location :
Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
February 11, 2025, 14:33 IST