Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 07:42 IST
Barabanki Marigold Flower Cultivation: यूपी के बाराबंकी जनपद में किसान पारंपरिक खेती छोड़कर फूलों की खेती कर रहे हैं. ऐसे में गेंदा फूल की खेती करने वाले एक किसान ने बताया कि इसकी खेती में लागत बहुत ही कम आता ह...और पढ़ें
गेंदा के फूलों की बाजारों में रहती है काफी डिमांड
हाइलाइट्स
- गेंदा फूल की खेती में कम लागत और अधिक मुनाफा है.
- 5000 की लागत में 70000 तक की कमाई होती है.
- 60 दिनों में गेंदा फूल की फसल तैयार हो जाती है.
बाराबंकी: आज के समय में बहुत से किसान ऐसे हैं, जिन्हें पारंपरिक की खेती में उतना फायदा नहीं हो रहा है, जिससे वह अन्य खेती की तरफ आकर्षित हो रहे हैं, जिसमे फूलों की खेती किसानों के लिए फायदे का सौदा साबित हो रही है. वहीं, गेंदा, गुलाब वह फसल है, जिनकी डिमांड बाजारों में हमेशा बनी रहती है. इसकी कीमत भी अच्छी मिलती है, जिससे कि किसानों को इन फसलों से लाखों रुपए मुनाफा भी होता है.
बाराबंकी जनपद के बादीनगर गांव के युवा किसान आशीष ने पारंपरिक खेती छोड़ गेंद के फूलों की खेती की शुरुआत की. अब गेंदा फूलों की खेती कर लागत के हिसाब से अच्छा मुनाफा हो रहा है. जिसके लिए वो कई सालों से गेंदा के फूलों की खेती करके तगड़ी कमाई कर रहे हैं. इस खेती में लागत भी ज्यादा नहीं आती है.
एक बीघा में जानें लागत
वहीं, गेंदा फूल की खेती कर रहे युवा किसान आशीष ने लोकल 18 से बताया कि फूलों की खेती करीब वह 3-4 सालों से कर रहे हैं. इससे पहले वह धान गेहूं आदि की खेती करते थे. उसमें इतना फायदा नहीं हो पा रहा था. जिस वजह से उन्होंने फूलों की खेती की शुरुआत की, जिसमें उन्हें अच्छा फायदा देखने को मिला. इस समय उनके पास करीब आधे एकड़ में गेंदा लगा है, जिसमें लागत करीब एक बीघा में 5000 से 6000 रुपए आती है.
किसान ने बताया कि इस फसल से वह करीब 60 से 70 हजार रुपए का मुनाफा कमा लेते हैं. उन्होंने कहा कि गेंदा के फूलों की मांग बाजारों में हमेशा बनी रहती है. इस खेती में खास बात यह है कि इसमें लागत बेहद कम है और मुनाफा कहीं अधिक और इसको एक बार लगाने के बाद 3 से 4 महीने तक फसल मिलती रहती है.
खेती करना है बहुत ही आसान
गेंदा फूल की खेती करना काफी आसान है. सबसे पहले इसके बीजों की नर्सरी तैयार करें. उसके बाद खेत की गहरी जुताई कर खेत में बेड बना करके इसके पौधे की रोपाई की जाती है. फिर इसकी तुरंत सिंचाई करनी होती है. वही पेड़ लगाने के महज 55 से 60 दिनों बाद फसल निकलना शुरू हो जाती है. इन फूलों को हर दिन तोड़कर बिक्री की जा सकती है.
Location :
Bara Banki,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 07:42 IST
5000 की लागत में 70000 की कमाई, 60 दिनों तैयार होता है यह फूल