Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 21:55 IST
Prayagraj Mahakumbh Special Train : प्रयागराज महाकुंभ के लिए मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने AC कोच का शीशा तोड़कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की. प्रशासन की अपील के बावजूद लोग संयम नहीं रख रहे, जिससे दुर्घटना की सं...और पढ़ें
Ac कोच के शीशे तोड़े भीड़
हाइलाइट्स
- मधुबनी स्टेशन पर यात्रियों ने AC कोच का शीशा तोड़ा.
- प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेनों में भारी भीड़.
- प्रशासन ने संयम बनाए रखने की अपील की.
मधुबनी : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन चल रहा है. दूर-दराज देश विदेशों से लोग यहां आकर स्नान कर रहे हैं. हर कोई महाकुंभ में डुबकी लगाकर अपने पाप धोना चाह रहा है. प्रयागराज आने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ है. लोग कैसे भी करके महाकुंभ में स्नान करने के आतुर हैं. ऐसा ही एक वाक्या बिहार के मधुबनी में सामने आया जो आपको हैरान कर देगा. आइए जानते हैं पूरा मामला…
महाकुंभ जाने के लिए प्रयागराज जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस मधुबनी स्टेशन के प्लेटफार्म पर आती है. यहां प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ पहले से ही काफी लगी हुई थी. पूरा प्लेटफार्म खचाखच भरा हुआ था. ट्रेन जैसे ही स्टेशन पर पहुंची लोग फटाफट डिब्बों में चढ़ने लगे, ट्रेन पहले से भरी हुई थी कुछ ही यात्री चढ़ पाए इसके बाद ट्रेन खचाखच भर गई.
ट्रेन में गेट पर भी जबरदस्त भीड़ हो गई. लोगों का ट्रेन में चढ़ना मुश्किल हो रखा था. पूरी ट्रेन एकदम भर चुकी थी. लेकिन कुछ यात्रियों ने तो ठान ही रखा था कि हमें तो कुंभ में स्नान करक पाप धोने-ही-धोने हैं. और यहीं पर वो पाप कर बैठे.
घटना स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के AC कोच की है. इस कोच में सभी अपनी-अपनी सीटों पर बैठे थे. कुछ यात्री उसी में खड़े भी थे, लेकिन तब तक बाहर से लोगों को आवाज सुनाई दी…और AC कोच का शीशा टूटकर धड़ाम से यात्रियों के ऊपर गिरा. गनीमत रही किसी भी यात्री को ज्यादा चोट नहीं आई. इस शीशे को तोड़ने वाले कोई पत्थरबाज या कोई और नहीं बल्कि कुंभ में स्नान कर अपने पाप धोने जा रहे श्रद्धालु ही थे. जो कि शीशा तोड़कर AC कोच में सफर करना चाह रहे थे.
एक हादसे से नहीं लिया सबक
लोगों ने एक हादसा कुंभ मेले में देख लिया है लेकिन उसके बावजूद भी सबक लेने को तैयार नहीं है. AC कोच का शीशा तोड़ना किसी अपराध से कम नहीं हो सकता. शीशा लगने से कोई भी यात्री गंभीर रूप से घायल हो सकता था. प्रशासन के लगातार अपील करने बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं. लोगों की यह लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है.
Location :
Madhubani,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 21:55 IST