Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 21:55 IST
Mau Chitrakoot star plant: सोलर पार्क के निर्माण के लिए चित्रकूट के मऊ क्षेत्र के 15 गांवों की 3,600 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. इनमें से...
फोटो
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की इन्वेस्टर समिट के परिणाम अब बुंदेलखंड के आकांक्षी जनपद चित्रकूट में दिखाई देने लगे हैं. भारत सरकार की टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश सरकार की यूपी नेडा का संयुक्त उपक्रम टुस्को लिमिटेड यहां 4,700 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावाट अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क स्थापित कर रहा है. इस महत्त्वाकांक्षी परियोजना का सोमवार को भूमि पूजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मऊ-मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी और जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा ने शिलान्यास किया.
किसानों को मिलेगा आर्थिक लाभ
विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने लोकल 18 को बताया कि सोलर पार्क के निर्माण के लिए मऊ क्षेत्र के 15 गांवों की 3,600 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है. इनमें से 3,271 एकड़ भूमि का अनुबंध पहले ही किया जा चुका है, जबकि शेष भूमि के अनुबंध की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने बताया कि किसानों को उनकी जमीन के लिए उचित मुआवजा दिया जा रहा है और हर तीसरे साल यह राशि 5% तक बढ़ाई जाएगी. विधायक ने कहा कि इस सौर परियोजना से न केवल किसानों को आर्थिक फायदा होगा, बल्कि विद्युत उत्पादन के बाद स्थानीय निवासियों को कम दाम पर बिजली उपलब्ध कराई जाएगी.
रोजगार के नए अवसर
जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए बताया कि यह परियोजना चित्रकूट जनपद के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके माध्यम से न केवल सस्ती बिजली की आपूर्ति संभव होगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी खुलेंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से यह जनपद के लिए बड़ा उपहार है.
टुस्को लिमिटेड के उप-महाप्रबंधक जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि यह परियोजना ग्रिड स्टेबिलिटी में भी योगदान देगी. नेडा के परियोजना अधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि यह सोलर पार्क देश के ऊर्जा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा. इसमें जिले के विकास के साथ-साथ क्षेत्र का का भी विकाश होगा और यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
Location :
Chitrakoot Dham,Chitrakoot,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 21:55 IST