Agency:Local18
Last Updated:February 11, 2025, 07:33 IST
Prayagraj Maha Kumbh Traffic Updates: यूपी के प्रयागराज महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी जारी है. महाकुंभ मेले में देश-विदेश से श्रद्धालु बस, गाड़ी, ट्रैन और फ्लाइट के जरिए लगातार पहुंच रहे हैं. भीड़ की वजह से ...और पढ़ें
प्रयागराज: यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का मेला चल रहा है. यहां बड़ी संख्या में त्रिवेणी संगम में पुण्य की डुबकी लगाने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे प्रयागराज शहर के बार्डरों पर चारों तरफ जाम लगा हुआ है. इसके बाद भी संगम में श्रद्धालुओं का पवित्र स्नान जारी है. ऐसे आने वाले और जाने वाले श्रद्धालुओं की वजह से राजमार्गों पर वाहन लगातार रेंगते हुए आगे बढ़ रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों और पैदल चलने वाले यात्रियों को 100 मीटर की दूरी कई घंटों में तय करनी पड़ रही है. वहीं, माघ पूर्णिमा से पहले ही महाकुंभ में महाजाम की स्थिति हो गई है.
सीएम योगी के निर्देश पर ये नियम लागू
CM योगी के निर्देश पर 12 फरवरी 2025 को माघी पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए प्रयागराज महाकुंभ में आगामी यातायात व्यवस्था लागू की गई है.
1- मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11 फरवरी की सुबह 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
2- प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को 11 फरवरी की सुबह 4 बजे बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जायेगा. इस व्यवस्था में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.
3-श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन एवं स्नान को देखते हुए प्रयागराज में आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी.
4- 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक निकालने की व्यवस्था की गई है.
5- प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश तथा निकासी पर लगने वाला यह प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 07:33 IST
Traffic Updates: महाकुंभ में हर तरफ जाम ही जाम,संगम जानें से पहले जान लें नियम