Last Updated:February 11, 2025, 07:37 IST
Delhi Chunav Result News: दिल्ली चुनाव से पहले आप ने भाजपा पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. अब उसका सच सामने आ गया है. एसीबी को कोई सबूत नहीं मिला. अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने आरोप लगाए थे.
![केजरीवाल के कैंडिडेट्स को सच में मिले थे 15 करोड़ के ऑफर? ACB ने बताया सच केजरीवाल के कैंडिडेट्स को सच में मिले थे 15 करोड़ के ऑफर? ACB ने बताया सच](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Arvind-Kejriwal-3-2025-02-cde6d8b3991724b05bddfca40eb62c4c.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर एसीबी ने सच बता दिया.
हाइलाइट्स
- एसीबी को आप के आरोपों पर कोई सबूत नहीं मिला.
- एसीबी ने अरविंद केजरीवाल और अहलावत को नोटिस भेजा.
- एसीबी भाजपा की शिकायत को स्थानीय पुलिस को भेजने पर विचार कर रही है.
नई दिल्ली: दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आए. इससे ठीक एक दिन पहले आम आदमी पार्टी ने खरीद-फरोख्त के आरोप लगाकर खलबली मचा दी. आप विधायकों के खरीद-फरोख्त के आरोप भाजपा पर लगे. आनन-फानन में भाजपा ने एलजी से शिकायत की. एलजी विनय सक्सेना ने जांच के आदेश दिए. एसीबी यानी एंटी करप्शन ब्रांच की टीम जांच में जुट गई. अब जब चुनावी नतीजे आ गए तो एसीबी की जांच को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के आरोपों पर एसीबी को कोई सबूत नहीं मिला है.
जी हां, दिल्ली चुनाव के नतीजे आने से एक दिन पहले यानी शुक्रवार को आप नेताओं ने बीजेपी पर खरीद-फरोख्त के आरोप लगाए थे. उस मामले में अब तक एसीबी को कोई सबूत नहीं मिले हैं. सूत्रों की मानें तो एसीबी भाजपा की शिकायत को स्थानीय पुलिस को भेजने पर विचार कर रही है. मकसद झूठी सूचनाएं और अफवाहें फैलाने वालों पर एक्शन है. दिल्ली बीजेपी ने ‘रिश्वत’ के दावों को लेकर यह शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल समेत कई नेता शामिल हैं.
भाजपा पर क्या थे आरोप
इंडियन एक्सप्रेस ने एसीबी के जॉइंट कमिश्नर मधुर वर्मा के हवाले से इसकी पुष्टि की है. अरविंद केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने दिल्ली में ‘ऑपरेशन लोटस’ शुरू कर दिया है. उनकी पार्टी के 16 नेताओं को 15-15 करोड़ रुपये का ऑफर किया गया है. आप विधायक मुकेश अहलावत ने तो अपने एक्स अकाउंट पर एक मोबाइल नंबर शेयर किया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें इसी नंबर से फोन आया था.
नोटिस में क्या
इसके बाद एसीबी ने अरविंद केजरीवाल और अहलावत को नोटिस जारी कर आरोपों के संबंध में जानकारी देने को कहा था. नोटिस में आम आदमी पार्टी के विधायकों से संपर्क करने वालों के फोन नंबरों की डिटेल, रिश्वत का ऑफर के दावे या आरोपों को साबित करने के लिए सबूत मांगे गए थे. नतीजों से एक दिन पहले जांच के सिलसिले में एसीपी स्तर के एक अधिकारी के नेतृत्व में एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के आवास पर पहुंची थी. हालांकि, टीम को अंदर नहीं जाने दिया गया क्योंकि उसके पास कोई ‘आधिकारिक वारंट’ नहीं था.
एसीबी की जांच में क्या मिला?
इस बीच एसीबी के सूत्रों का कहना है कि इस मामले की जांच करने वाली टीम को अब तक आरोपों के संबंध में ‘कोई प्रासंगिक सबूत नहीं मिला है.’ एसीबी के एक सूत्र ने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता कोई सबूत देने में विफल रहे हैं जो उनके दावों की पुष्टि कर सके. अरविंद केजरीवाल और अहलावत को नोटिस भेजा गया था मगर उनमें से किसी ने भी अब तक अपने बयान दर्ज नहीं कराए हैं. शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखकर केजरीवाल समेत आप नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की थी.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 07:37 IST