Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 11, 2025, 14:16 IST
Puja Vidhi: सभी सनातनी अपने घर में पूजा के दौरान सुबह-शाम दीपक तो जरूर जलाते ही होंगे. लेकिन, क्या आप भी दीपक को चावल के आसन पर रखते हैं? अगर नहीं तो ये नियम जान लें. ताकि आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहे.
दीपक के नीचे चावल क्यों
हाइलाइट्स
- दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है
- चावल पर दीपक रखने से धन-धान्य की कमी नहीं होती
- टूटा-फूटा दीपक न जलाएं, घी या तेल उचित मात्रा में हो
उज्जैन. हिंदू धर्म में भगवान की पूजा के दौरान दीपक जलाने का विशेष महत्व है. घर में पूजा के दौरान सुबह-शाम दीपक जलाना अनिवार्य है. कहते हैं कि किसी भी पूजा या मांगलिक कार्य में अग्नि देव की पूजा जरूर की जाती है. दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है. इतना ही नहीं, इससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं. वहीं, ऐसा भी माना जाता है कि दीपक जलाते समय दीपक के नीचे अन्न रखने से अच्छे और शुभ परिणाम मिलते हैं. उज्जैन के आचार्य आनंद भारद्वाज ने विस्तार से समझाया.
क्या है दीपक जलाने का महत्व
हिंदू धर्म में अग्नि को बहुत पवित्र और इसका विशेष महत्व माना गया है. इसलिए हिंदू धर्म में अग्नि को देवता का स्थान दिया गया है. मान्यता है कि अग्नि देव को साक्षी मानकर उसकी मौजूदगी में किए काम जरूर सफल होते हैं, इसलिए किसी भी देवी-देवता के पूजन के समय दीपक जलाया जाता है. माना जाता है कि घर में दीपक जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है और घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.
दीपक के नीचे क्यों रखे जाते हैं चावल
चावल को शुद्धता का प्रतीक माना जाता है. वहीं, हिंदू धर्म में दीपक को देव का रूप माना जाता है, इसलिए किसी भी पूजा शुरू कर रहे हैं तो सबसे पहले दीपक को तिलक लगाकर ही पूजा आरंभ करें. उसके बाद चावल के आसन पर दीपक को रखें. ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती. वहां मां लक्ष्मी वास करती हैं.
दीपक जलाने से पहले क्या करें
– दीपक जलाने से पहले अच्छी तरह से जांच लें.
– टूटा-फूटा दीपक न जलाएं.
– दीपक जलाने के लिए घी या तेल उचित मात्रा में होना चाहिए.
– दीपक जलाने के बाद बची बाती को न फेंकें.
– दीपक जलाने का समय सुबह और संध्याकाल की आरती के समय होना चाहिए.
– दीपक जलाने के बाद पूजा के बीच में ही उसका बुझना अपशकुन माना जाता है.
– दीपक जलाने के बाद तुरंत बाद ही तेल का अन्य दीपक न जलाएं.
Location :
Ujjain,Madhya Pradesh
First Published :
February 11, 2025, 14:16 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.