Last Updated:February 11, 2025, 07:31 IST
South Africa fielding manager fielded wandile gwavu : पाकिस्तान में ट्राई सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 12 खिलाड़ियों की टीम भेजी. न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में खिलाड़ी कम पड़ने की वजह से फील्डिंग कोच वांडिले ग्वाव...और पढ़ें
![चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बवाल! फील्डिंग कोच जर्सी पहन उतरे खेलने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में बवाल! फील्डिंग कोच जर्सी पहन उतरे खेलने](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/wandile-gwavu-substitute-fielder-2025-02-1b80bb55b77b47fcd5d69eab2e2f48cd.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु टीम जर्सी पहनकर फील्डर करने उतरे.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी से पहले ही विवादों में घिर चुका है. आधे अधूरे बने स्टेडियम को लेकर खबरें लगातार सामने आ रही है. खिलाड़ी मैच के दौरान चोटिल हो रहे हैं. भारत ने सुरक्षा कारणों से अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया तो चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल में कराने पर पीसीबी मजबूर हुआ. अब नया बवाल सामने आया है. ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 की जगह पर सिर्फ 12 खिलाड़ियों की टीम ही पाकिस्तान भेजी है. इसी वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में फील्डिंग कोच को मैदान पर उतरना पड़ा.
पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच अजब ही नजारा देखने को मिला. सोमवार (10 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के फील्डिंग कोच वांडिले ग्वावु टीम जर्सी पहनकर फील्डर करने उतरे. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की मेजबानी में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम ट्राई सीरीज खेल रही है. यहां प्रोटियाज टीम ने अपने सिर्फ 12 खिलाड़ी भेजे हैं. टीम से प्रमुख खिलाड़ी SA20 टूर्नामेंट खेलने में व्यस्त हैं.
We don’t spot that happening excessively often!
South Africa’s fielding manager Wandile Gwavu came connected arsenic a substitute fielder during the New Zealand innings! #TriNationSeriesonFanCode pic.twitter.com/ilU5Zj2Xxn
— FanCode (@FanCode) February 10, 2025
फील्डिंग कोच उतरे मैच खेलने
साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 305 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. पारी के 37वें ओवर में जब मिचेल सैंटनर की टीम जीत के करीब थी तो कुछ ऐसा हुआ जिसने सबको हैरान कर दिया. टीम के फील्डिंग कोच ग्वावु को मैदान पर बतौर फील्डर टीम जर्सी में नजर आए. कैमरों ने इस घटना को तुरंत पकड़ लिया और सोशल मीडिया बवाल मच गया.
फील्डिंग कोच मैदान पर क्यों थे?
ट्राई सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने पहले मैच के लिए सिर्फ 12 खिलाड़ियों की टीम चुनी थी. इसमें भी छह खिलाड़ी तो बिल्कुल नए थे. 9 फरवरी को खत्म हुए SA20 टूर्नामेंट टीम के प्रमुख खिलाड़ी खेल रहे थे. मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के प्लेइंग इलेवन तक को पूरा नहीं किया जा सका इसी वजह से फील्डिंग कोच को मैदान पर टीम जर्सी पहन उतरना पड़ा.
पहले भी हो चुका है ऐसा
पिछले साल अबू धाबी में साउथ अफ्रीका और आयरलैंड के बीच एक वनडे मैच में भी ऐसा ही कुछ हुआ था. प्रोटियाज के बल्लेबाजी कोच जेपी डुमिनी ने कई खिलाड़ियों के बीमार होने के कारण सब्स्टीट्यूट फील्डर के रूप में मैदान पर उतरे थे.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 11, 2025, 07:31 IST