Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 21:57 IST
Pilibhit News : नेपाली हाथियों का झुंड भटक कर भारतीय सीमा में प्रवेश कर पीलीभीत में उत्पात मचा रहा है.हाथियों का ये झुंड लगातार किसानों की गन्ने व गेंहू की फसल को रौंद रहा है. हाथी महोफ रेंज होते हुए माला रेंज ...और पढ़ें
![बाघ और तेंदुओं के बाद पीलीभीत में नेपाली हाथियों का उत्पात... बाघ और तेंदुओं के बाद पीलीभीत में नेपाली हाथियों का उत्पात...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4968734_1739190045268457_2-scaled.png?impolicy=website&width=640&height=480)
सांकेतिक फोटो.
हाइलाइट्स
- नेपाली हाथियों का झुंड पीलीभीत में उत्पात मचा रहा है.
- हाथियों ने माला रेंज में तार फेंसिंग तोड़ी.
- वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है.
पीलीभीत : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बार फिर से पड़ोसी देश नेपाल के हाथियों दस्तक दे दी है. शुक्लाफांटा से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में घुसे हाथी उत्पात मचाते हुए माला रेंज तक पहुंच गए हैं. हाथियों ने माला रेंज में सुरक्षा के लिहाज से लगाई गई तार फेंसिंग भी तोड़ दी है. फिलहाल वन विभाग हाथियों की निगरानी कर रहा है. पीलीभीत में हाथियों का ये झुंड किसानों के लिए आफत का सबब बनता जा रहा है.
दरअसल, पीलीभीत जिले में शारदा नदी के पार टाइगर रिजर्व की बराही रेंज का लग्गा भग्गा जंगल स्थित है. यह इंडो-नेपाल सीमा पर है. वहीं सीमा के पार नेपाल का शुक्ला फांटा अभ्यारण स्थित है. ऐसे में खुली सीमा के चलते आए दिन गेंडे, हाथी समेत तमाम जंगली जानवर भारत की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं. वहीं कई बार ये जंगली जानवर से सटे आबादी वाले इलाकों में भी पहुंच जाते हैं.
माला रेंज में घुसा नेपाली हाथियों का झुंड
बीते तीन दिनों से बाराही रेंज के रास्ते दो हाथी पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा में घुस आए. जिसके बाद उन्होंने वहां मौजूद फसल को रौंद दिया. इसके बाद विचरण करते हुए ये हाथी महोफ रेंज होते हुए माला रेंज में प्रवेश कर गए हैं. इस दौरान हाथियों ने जंगल में सुरक्षा के लिहाज़ से लगाएगी तार फ़ेंसिंग भी तोड़ दी. इसके साथ ही साथ जंगल से सटे क्षेत्र में मौजूद फसल को भी रौंद दिया.
पहले भी होती है घटनाएं
शहर के जाने-माने पर्यावरणविद प्रो. टीएच खान के मुताबिक लग्गा भग्गा क्षेत्र पुराने समय से तराई में विचरण करने वाले हाथियों का कॉरिडोर रहा है. कई बार उनके पुरखों ने भी इस क्षेत्र में हाथियों और गैंडों को विचरण करते हुए देखा है. यह क्षेत्र बायोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट है इसलिए इस क्षेत्र में यह विचरण अधिक रहता है. वहीं पूरे मामले पर अधिक जानकारी देते हुए पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि हाथियों के प्रवेश की जानकारी मिली है. संबंधित रेंज की टीमें मौके पर निगरानी में जुटी हैं.
Location :
Pilibhit,Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 21:57 IST