Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 10, 2025, 21:52 IST
Mahakumbh Traffic Effect In Jharkhand: हजारीबाग में महाकुंभ 2025 के चलते ग्रैंड ट्रंक रोड पर भीषण जाम लग गया है, जिससे स्थानीय यात्रियों और परीक्षार्थियों को भारी परेशानी हो रही है. उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से प्...और पढ़ें
जाम
हाइलाइट्स
- महाकुंभ 2025 के कारण झारखंड में जाम की स्थिति उत्पन्न.
- ग्रैंड ट्रंक रोड पर 1 से 5 किलोमीटर का जाम.
- परीक्षार्थियों को जाम से बचाने के प्रयास जारी.
हजारीबाग. महाकुंभ 2025 का प्रभाव उत्तर प्रदेश, बिहार के साथ साथ झारखंड में देखने को भी मिल रहा है. हजारीबाग जिले के कई क्षेत्रों में महाकुंभ के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. सबसे अधिक जाम की स्थिति हजारीबाग से गुजरने वाले ग्रैंड ट्रंक रोड पर देखने को मिल रहा है. हालत यह है कि ग्रैंड ट्रंक रोड पर कई जगह 1 से 5 किलोमीटर का जाम लग गया है.
महाकुंभ में माघ पूर्णिमा पर होने वाला 5 वां अमृत स्नान 12 फरवरी को है. जिस कारण उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के लोग ग्रैंड ट्रंक रोड के माध्यम से ही प्रयागराज जा रहे हैं. सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी काफी अधिक बढ़ी है. साथ ही ग्रैंड ट्रंक रोड पर कई जगह कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है. जिस कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. जाम की स्थिति केवल एक लेन पर है.
स्थानीय यात्रियों को भी समस्या
जाम के कारण सड़क पर यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुंभ जाने वाले यात्रियों के साथ स्थानीय यात्री कई घंटों से जाम में फंसे है. जिले के बरही, बरकट्ठा और चौपारण प्रखंड क्षेत्र में कई जगह जाम का स्थिति है. राहगीर घंटों से जाम में फंसे हैं. गाड़ी कछुए की चाल से चल रही है. यात्रियों ने बताया कि वह 12 तारीख के अमृत स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे. लेकिन घंटों से यहीं जाम में फंसे हुए है. जाम में खाने पीने के भी समस्या उत्पन्न हो रही है.
मंगलवार से है परीक्षा
मंगलवार के दिन से ही मैट्रिक और इंटरमीडिएट का एग्जाम शुरू होने वाला है. ऐसे में विद्यार्थियों को सामने भी एग्जाम सेंटर तक पहुंचने तक की परेशानी होने की संभावना है. वहीं हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय ने कहा कि बिहार में गाड़ियों को रोक दिया जा रहा है जिस कारण जिले के बॉर्डर एरिया में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. लेकिन प्रयास किया जा रहा है कि कोई परीक्षार्थी जाम में न फंसे.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 10, 2025, 21:52 IST