Last Updated:February 10, 2025, 07:26 IST
Agriculture News: आपके खेत में लहलहाते फसलों को नीलगाय और जंगली सूअर बर्बाद कर रहे हैं तो इसके लिए आप ग्राम पंचायत के पोर्टल पर आवेदन कर इससे निजात पा सकते हैं.
![नीलगाय और जंगली सूअर से ऐसे मिलेगा छुटकारा, जल्दी करें ये काम, जानें डिटेल नीलगाय और जंगली सूअर से ऐसे मिलेगा छुटकारा, जल्दी करें ये काम, जानें डिटेल](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4967057_cropped_09022025_224520_hyp_4918312_cropped_160120_1.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
जंगली सूअर और नीलगाय
हाइलाइट्स
- नीलगाय और जंगली सूअर से फसल बचाने के लिए आवेदन करें.
- ग्राम पंचायत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करें.
- आवेदन के बाद मिलेगा समस्या से ऐसे छुटकारा
जहानाबाद:- नीलगाय और जंगली सूअर का आतंक दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिससे किसानों की फसलों को काफी नुकसान हो रहा है. इतना ही नहीं, कहीं- कहीं तो जंगली सूअर खेत में काम कर रहे किसान पर भी हमला कर देते हैं. ऐसे में इन जानवरों से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से अच्छी पहले की गई है. इसके तहत यदि आपके खेत में लहलहाते फसलों को नीलगाय और जंगली सूअर बर्बाद कर रहे हैं, तो आप ग्राम पंचायत के पोर्टल पर आवेदन कर इससे निजात पा सकते हैं.
दरअसल, जहानाबाद जिले में नीलगाय और जंगली सूअर का आतंक देखा जा रहा है, जिसे देखते हुए ही जिला पदाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और किसानों की मदद हेतु संबंधित लोगों को निर्देश दिया. जिला कृषि पदाधिकारी की मानें तो नदियों और बराबर तलहटी के आसपास के गांवों के अलावा भेवड़, सिकरिया समेत कुछ गांव में नीलगाय और जंगली सूअर से फसलों के नुकसान की जानकारी मिल रही थी. जिला कृषि पदाधिकारी के अनुसार, गैर जंगली क्षेत्र में नीलगाय और जंगली सूअर को फसल बर्बाद करने और जानमाल का नुकसान पर शूट करने का कानूनी प्रावधान है.
मुखिया को प्राप्त है यह आदेश
जिला कृषि अधिकारी के अनुसार, किसान इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्राम पंचायत के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हाल के दिनों में कृषि समन्वयक, कृषि सलाहकार समेत संबंधित कर्मचारियों को इन पशुओं को शूट कर शव निष्पादन हेतु लोगों को सूचना देने के लिए पत्र जारी किया गया है. नीलगाय और जंगली सूअर को शूट करने का आदेश फसल बर्बाद करने के आलोक में मुखिया को प्राप्त है. उनके निर्देश पर ही यह काम किया जा सकता है.
इसका लाभ लेने के लिए ये है प्रक्रिया
आपको बता दें, कि इसका लाभ उठाने के लिए ग्राम पंचायत के ऑफिशियल पोर्टल पर सबसे पहले जान होगा. इसके बाद स्क्रीन पर ब्लिंक हो रहे लिंक पर क्लिक करेंगे तो शूट करने के आवेदन का स्वरूप नजर आएगा. जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे तो स्क्रीन पर आवेदन पत्र नजर आएगा. आवेदन के लिए मांगी जानकारी भरने के बाद आवेदन पत्र का पीडीएफ तैयार कर अपलोड कर सबमिट करना पड़ता है. यह काम करने पर आपका फॉर्म सीधा संबंधित मुखिया के लॉगिन पर दिखाई पड़ने लगेगा. इसे डाउनलोड कर शूट करने वाला पीडीएफ ऑनलाइन ही भेजा जाएगा. अंत में पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन विभाग लॉगिन से शूटर लिस्ट के मुताबिक शूटर को आवेदन चला जाएगा.
Location :
Jehanabad,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 07:26 IST
नीलगाय और जंगली सूअर से ऐसे मिलेगा छुटकारा, जल्दी करें ये काम, जानें डिटेल