Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 10, 2025, 21:30 IST
RRB Group D Vacancy 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती शुरू की है, जिससे अभ्यर्थियों में उत्साह है. विशेषज्ञों के अनुसार, एडवांस मैथ और कैलकुलेशन पर विशेष ध्यान देना जरूरी है. पूर्व परीक...और पढ़ें
रेलवे
हाइलाइट्स
- रेलवे ने ग्रुप डी के लिए 32,438 पदों पर भर्ती शुरू की.
- एप्लीकेशन विंडो 23 जनवरी से खुली.
- अभ्यर्थियों को एडवांस मैथ पर विशेष ध्यान देना चाहिए.
हजारीबाग. रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने रेलवे की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. रेलवे ने ग्रुप डी (लेवल 1) के लिए 32,438 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए 28 दिसंबर 2024 को नोटिफिकेशन जारी किया गया था, वहीं 23 जनवरी से एप्लीकेशन विंडो खोल दी गई है. रेलवे की इस बड़ी भर्ती के बाद अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं. इस भर्ती में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक्सपर्ट टीचर की राय लेना बेहद जरूरी है.
हजारीबाग के बंसीलाल चौक स्थित हॉप इंस्टिट्यूट के शिक्षक मध्येंदु सिंह का कहना है कि रेलवे भारत में सबसे अधिक रोजगार देने वाली संस्था है. अगर रेलवे भर्ती नहीं निकालता, तो भारत में बेरोजगारी मिटाना आसान नहीं होगा. उन्होंने आगे बताया, “बहुत दिनों के बाद रेलवे ने इतना बड़ा तोहफा दिया है.” यह 10वीं पास लेवल की परीक्षा है, जिससे इसमें अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस परीक्षा में कट-ऑफ भी अधिक पहुंच सकता है, इसलिए अभ्यर्थियों को जमकर तैयारी करनी होगी.
ऐसे करें तैयारी
मध्येंदु सिंह आगे बताते है कि रेलवे का ग्रुप डी परीक्षा यूपी बिहार झारखंड और दिल्ली के अभ्यर्थियों के लिए बेहद खास होता है. इसके लिए अभ्यर्थियों को एडवांस मैथ पर विशेष कर काम करना चाहिए. एडवांस मैथ रेलवे परीक्षा का बैकबोन माना जाता है. इसके अलावा अर्थमैटिक्स और कैलकुलेशन पर अभ्यर्थी अभी से ही काम करना शुरू करें. प्रयास या होना चाहिए कि कैसे कम समय में सवालों का सही जवाब निकाल पाए.
प्रीवियस ईयर के प्रश्न जरूर देखें
मध्येंदु सिंह ने कहा कि रेलवे ग्रुप डी की तैयारी के लिए सबसे बेहतर तरीका यह है कि अभ्यर्थी पूर्व में हुए परीक्षा प्रश्नपत्रों को पढ़ें और उनका अभ्यास करें. इससे परीक्षा पैटर्न को समझने में आसानी होगी और सफलता की संभावना बढ़ जाएगी.
Location :
Hazaribagh,Jharkhand
First Published :
February 10, 2025, 21:30 IST