Last Updated:February 10, 2025, 07:27 IST
Rohit sharma breaks Sanath Jayasuriya Record: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सेंचुरी ठोकते ही बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. 30 साल की उम्र के बाद अब हिटमैन सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले बल्ल...और पढ़ें
![ऐसा चला रोहित शर्मा का बल्ला....तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऐसा चला रोहित शर्मा का बल्ला....तोड़ डाला सनथ जयसूर्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/rohit-sharma-2025-02-fc717e5a5521c60519b4d1369475ff8a.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ ठोकी शानदार सेंचुरी
हाइलाइट्स
- रोहित शर्मा ने 30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाए.
- रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 119 रन की पारी खेली.
- रोहित ने सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा.
नई दिल्ली. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में ऐसा पारी खेली जिसने एक साथ कई रिकॉर्ड तोड़ डाले. हिटमैन ने अपना पुराना अंदाज दिखाते हुए सेंचुरी ठोकी और सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. कटक के बाराबती स्टेडियम में रोहित ने भारत को छह विकेट से जीत दिलाई और सीरीज भी अपने नाम कर ली. इस दौरान उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया.
टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने अपने शतको का इंतजार खत्म किया और फैंस ने राहत की सांस ली. भारतीय कप्तान ने अपने करियर का 32वां वनडे शतक लगाया. रोहित ने 90 बॉल पर 12 चौके और 7 छक्के की मदद से 119 रन की बेमिसाल पारी खेल डाली. इस दौरान वो भारत की तरफ से 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने. वनडे में उन्होंने इस मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला.
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के खिलाफ जमाया गया रोहित का शतक 30वें जन्मदिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका 36वां शतक था. इसी के साथ 37 साल के इस धुरंधर ने 30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाने का भारतीय रिकॉर्ड बना लिया है. इससे पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था. मास्टर ब्लास्टर ने 30वें जन्मदिन के बाद 35 शतक लगाए थे.
रोहित शर्मा ने बनाया बड़ा विश्व रिकॉर्ड
30 साल की उम्र के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम हो गया है. उन्होंने 30 साल की उम्र के बाद वनडे में 22 शतक शतक जमाया. इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी जमाने के साथ ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया. दोनों ही बल्लेबाज ने 21-21 वनडे शतक जमाया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 07:27 IST