Last Updated:February 10, 2025, 21:43 IST
महिला प्रीमियर लीग का आगाज 14 फरवरी से होने वाला है. इस टूर्नामेंट में दुनिया की तमाम बड़ी खिलाड़ी शिरकत करती नजर आएंगी. पर सबकी निगाहें टिकी होगी विराट कोहली की टीम से खेलने वाली श्रेयंका पाटिल पर. एक पोल के म...और पढ़ें
![विराट के टीम की लड़की बनेगी WPL 2025 की सबसे हॉट खिलाड़ी विराट के टीम की लड़की बनेगी WPL 2025 की सबसे हॉट खिलाड़ी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/patil-2025-02-3a67cedce0c53b65d6330036712516b9.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पब्लिक पोल में पाटिल रेस में सबसे आगे, मंधाना और जेमिमा से ज्यादा वोट
हाइलाइट्स
- WPL 2025 की शुरुआत 14 फरवरी से होगी.
- पब्लिक पोल में श्रेयंका पाटिल को सबसे हॉट खिलाड़ी माना गया.
- श्रेयंका ने मंधाना और जेमिमा को पीछे छोड़ा.
नई दिल्ली. वीमेंस प्रीमयर लीग 2025 (WPL 2025) की शुरुआत 14 फरवरी से होगी. इस बार टूर्नामेंट का तीसरा सीजन खेला जाएगा. इस बार होने वाले डब्ल्यूपीएल के मुकाबले लखनऊ सहित कुल चार शहरों में होंगे. पिछले सीजन के मुकाबले सिर्फ दो शहरों में खेले गए थे. टूर्नामेंट में इस बार सबकी निगाहें उस खिलाड़ी पर होने वाली है जिसे टूर्नामेंट की सबसे हॉट खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
ये खिलाड़ी ना इंग्लैंड की है और ना ही ऑस्ट्रेलिया की ये खिलाड़ी है विराट के टीम की जो पिछले साल लकी चार्म बनकर आरसीबी के साथ जुड़ी और टीम को चैंपियन बनाने में बड़ा रोल निभाया. आफ स्पिन गेंदबाजी और ताबड़तोड़ गेंदबाजी करने वाली ये खिलाड़ी अपने तीखे नैन नख्श की वजह से सोशल मीडिया की स्टार बन चुकी है .
श्रेयंका ने स्मृति मंधाना और जेमिमा को पीछे छोड़ा
एक पब्लिक पोस के अनुसार wpl 2025 की सबसे हॉट खिलाड़ियों में पहला नाम श्रेयंका पाटिल का आ रहा है, भारतीय क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं . फील्ड पर शानदार प्रदर्शन के साथ ही वह अपने लुक्स से भी लोगों को दीवाना बना देती हैं. लोग उनके फैशन सेंस को पसंद कर रहे हैं. पिछले WPL में क्रिकेटर श्रेयंका पाटिल अपनी परफॉर्मेंस और क्यूटनेस के चलते वायरल हो गईं थी . श्रेयंका के मस्ती भरे अंदाज और स्टाइल को लोग काफी पसंद किया. भारतीय टीम में आते ही श्रेंयका एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं और सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.श्रेयंका का इंस्टाग्राम उनकी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरों से भरा हुआ है. वह अपनी तस्वीरों के साथ ही डांस रील्स भी शेयर करती हैं, जो खूब वायरल होती हैं. फैंस उन्हें ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों ही लुक में पसंद करते हैं हैं.
wpl से श्रेयंका चमकी
पिछले सीजन से श्रेयंका ने चमक बिखरना शुरु किया था. फाइनल में चार विकेट लेकर सुर्खियों में आने वाली श्रेयंका की क्यूटनेस को पिछले साल सबने नोटिस किया. 23 साल की श्रेयंका ने 2024 के सीजन में 12 की औसत से 13 विकेट लिए. पिछले सीजन श्रेयंका की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि आरसीबी के फैन ने टीम की खिलाड़ी श्रेयंका पाटिल को शादी के लिए प्रपोज किया. फैन स्टेडियम में श्रेयंका के लिए एक खास पोस्टर लेकर पहुंचा था. इस सीजन में भी उम्मीद की जा रही है कि श्रेंयका बैट-बॉल के साथ साथ अपनी ब्यूटू के दमपर फैंस को एक बार फिर स्टेडियम तक आने के लिए मजबूर कर देगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 21:43 IST