Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 10, 2025, 07:27 IST
Sirohi News : सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में एक गैंग ने एक कारोबारी को लड़की के जरिये होटल में बुलाकर उसे बंधक बना लिया. उसके बाद कारोबारी से मारपीट कर उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. लेकिन पुलिस ने मौके पर पह...और पढ़ें
![लड़की ने किया कारोबारी को फोन, कहा-'होटल आइए ना बिजनेस डील करनी है', फिर... लड़की ने किया कारोबारी को फोन, कहा-'होटल आइए ना बिजनेस डील करनी है', फिर...](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Sirohi-News-2025-02-4bde54d60e5b02c8fe267c59d343dc2d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस ने अपहरण और फिरौती के इस मामले में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
हाइलाइट्स
- सिरोही में कारोबारी को बंधक बनाकर 10 लाख की फिरौती मांगी गई।
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारोबारी को छुड़ाया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- लड़की समेत सभी आरोपी होटल व्यवसाय से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।
प्रतीक सोलंकी.
सिरोही. सिरोही जिले के पिंडवाड़ा में इलाके में एक पेट्रोल पंप कारोबारी को बंधक बनाकर उससे 10 लाख रुपये ऐंठने के प्रयास की बड़ी वारदात सामने आई है. कारोबारी को बंधक बनाने वाली गैंग में एक लड़की भी शामिल है. पुलिस ने इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर कारोबारी को छुड़ा लिया है. लड़की गुजरात की रहने वाली है. अन्य आरोपी गुजरात और राजस्थान के रहने वाले हैं. लड़की लैब चलाती है और अन्य आरोपी होटल व्यवसाय से जुड़ हुए बताए जा रहे हैं.
जानकारी के अनुसार मारपीट, अपहरण और फिरौती मांगने की यह वारदात रविवार को आबू रोड में हुई. वारदात का शिकार हुआ शख्स पिंडवाड़ा स्थित बनास पेट्रोल पंप का संचालक नेहपाल सिंह है. आरोपियों में शामिल लड़की ने पंप के संचालक नेहपाल सिंह को पहले से योजना के तहत रविवार को बिजनेस के सिलसिले में मिलने के लिए सुबह होटल में बुलाया. उसके बुलावे पर नेहपाल सिंह जब होटल पहुंचा तो लड़की ने उसे बातों में उलझा लिया.
10 लाख रुपये की फिरौती मांगी
उसी दौरान 7-8 बदमाशों ने आकर नेहपाल सिंह को पकड़ लिया और उसके साथ मारपीट करने लग गए. इसके बाद लड़की और बदमाशों ने मिलकर नेहपाल सिंह को बंधक बनाकर उससे 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इस पर नेहपाल सिंह ने अपने पंप पर काम करने वाले स्टाफ को फोन कर पैसे लाने को कहा. स्टाफ को जब अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उसने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों से डील की
अपहरण और फिरौती की सूचना पर पुलिस तत्काल प्राइवेट कार से मौके पर पहुंची. उसने बदमाशों के साथ डील की. लेकिन बदमाशों को पुलिस पर शक हो गया. इस पर उनमें भगदड़ मच गई. लेकिन पुलिस ने 3 बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया. बाकी 6 बदमाश भागने में कामयाब हो गए. लेकिन बाद में पुलिस ने उन सभी को भी पकड़ लिया. नेहपाल सिंह को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका उपचार चल रहा है.
इन आरोपियों को पकड़ा गया है
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पकड़ी गई लड़की का नाम हिना पटेल है. वह गुजरात के मेहसाना वडनगर की रहने वाली है. सरूपगंज थाना पुलिस ने अपहरण, मारपीट और फिरौती मांगने के मामले में लड़की समेत भरत भाई पटेल, हनुमान सिंह राजपूत, विशाल यादव, विजय सिंह, सुनील कुमार मीणा, जितेंद्र परमार, हरिसिंह चौहान, किशोर कुमार उर्फ किशोर सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी अधिकतर होटल व्यवसाय से जुड़े बताए जा रहे हैं.
Location :
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 07:27 IST