Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 11:16 IST
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में क्लर्क पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा. वारदात सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने आरोपी क्लर्क को निलंबित कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की...और पढ़ें
![मार्कशीट लेकर गई थी स्टूडेंट, क्लर्क ने किया कुछ ऐसा, थाने पहुंच गई छात्रा मार्कशीट लेकर गई थी स्टूडेंट, क्लर्क ने किया कुछ ऐसा, थाने पहुंच गई छात्रा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/gwalior-2025-02-1bc8678366636bebd10b0802d39e8469.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़.
हाइलाइट्स
- ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में बड़ी वारदात
- यूनिवर्सिटी के क्लर्क ने की छात्रा से छेड़छाड़
- शिकायत के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज
ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़ के मामले सामने आया है. शिकायत के बाद अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की है. पीड़िता ने यूनिवर्सिटी थाने में FIR दर्ज कराई थी. जीवाजी यूनिवर्सिटी के फिजिकल डिपार्टमेंट की छात्रा के साथ 6 फरवरी को क्लार्क ने छेड़छाड़ की थी. स्टूडेंट अपने डिपार्टमेंट में मार्कशीट लेकर गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. 6 फरवरी को यूनिवर्सिटी में बीपीएड की 23 साल छात्रा के साथ फिजिकल डिपार्टमेंट में क्लर्क जितेंद्र सिंह भदौरिया ने छेड़छाड़ कर दी.
जानें क्या है पूरा मामला
जीवाजी यूनिवर्सिटी की बीपीएड की छात्रा अपनी मार्कशीट में गड़बड़ी की जानकारी लेने डिपार्टमेंट में गई थी. स्टूडेंट को अकेला देखकर क्लर्क ने उसके साथ छेड़छाड़ की. छात्रा के चिल्लाने की आवाज सुनकर दूसरे कर्मचारी और छात्र मौके पर पहुंचे. मामला सामने आया तो जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद साथी छात्र-छात्राओं ने इस घटना का विरोध करते हुए हंगामा किया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन कार्रवाई की. छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी कर्मचारी जितेंद्र भदौरिया को निलंबित कर दिया गया. अब पीड़ित छात्रा ने माता-पिता के साथ यूनिवर्सिटी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है. इस पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी निरंजन शर्मा ने बताया कि छात्रा की लिखित शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है.
Location :
Gwalior,Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 11:16 IST
मार्कशीट लेकर गई थी स्टूडेंट, क्लर्क ने किया कुछ ऐसा, थाने पहुंच गई छात्रा