Last Updated:February 09, 2025, 08:20 IST
Delhi New CM Name: दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी ने सरकार बनाई है. पीएम मोदी और अमित शाह की जोड़ी जल्द नए सीएम पर फैसला ले सकती है. परवेश वर्मा, मनोज तिवारी, मजेंद्र सिंह सिरसा और अरविंदर सिंह लवली दिल्ली के नए...और पढ़ें
![दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? शपथ ग्रहण समारोह कब? जानें 4 बड़े सवालों के जवाब दिल्ली का सीएम कौन बनेगा? शपथ ग्रहण समारोह कब? जानें 4 बड़े सवालों के जवाब](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-New-CM-Name-2025-02-09f5ff0daa11b422f9c8d6055dcdea7e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने बाजी मारी. (File Photo)
Delhi New CM Name:भारतीय जानता पार्टी ने दिल्ली में सरकार बनाने के 27 साल के सूखे को शनिवार को आए दिल्ली चुनाव नतीजों को खत्म कर दिया है. अब बस औपचारिकताएं भर हैं. जल्द ही पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह नए सीएम के नाम का ऐलान कर देंगे. इस वक्त दिल्लीवालों के सामने 5 बड़े सवाल हैं, जिनका जवाब उनके मन में चल रहा होगा. सबसे पहले तो हर कोई यह जानना चाहता है कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? दिल्ली सरकार के मंत्रीमंडल में किन-किन नेताओं को जगह मिलेगी? शपथ ग्रहण समारोह कब होगा? इस समारोह में कौन-कौन लोग शामिल होंगे? चलिए हम एक-एक कर इन सवालों के जवाब देने का प्रयास करते हैं.
दिल्ली का अगला सीएम कौन?
पिछले 25 साल के इतिहास को उठाकर देखें तो दिल्ली का सीएम नई दिल्ली सीट जीतने वाला विधायक ही रहा है. पहले शीला दीक्षित और फिर अरविंद केजरीवाल इसी सीट से विधायक बने. इस लिहाज से देखें तो केजरीवाल को हराने वाले परवेश वर्मा को अगला सीएम बनया जा सकता है. हालांकि बीजेपी के फ्यूचर पॉलिटिक्स प्लान पर नजर डालें तो किसी पूर्वाचली या सिख चेहरे को भी दिल्ली का सीएम बनाया जा सकता है. सांसद मनोज तिवारी को दिल्ली सीएम बनाकर पीएम मोदी पूर्वांचल के वोट-बैंक को साधने का प्रयास कर सकते हैं. हालांकि बीजेपी की योजना आने वाले वक्त में आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार को खत्म करने की भी है. इस लिहाज से किसी सिख चेहरे को सीएम बनाया जा सकता है. राजौरी गार्डन से विधायक मजेंद्र सिंह सिरसा या फिर कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए गांधी नगर से विधायक अरविंदर सिंह लवली को भी सीएम बनाया जा सकता है.
दिल्ली में शपथ ग्रहण कब?
केंद्र शासित प्रदेश होने के कारण दिल्ली को मुख्यमंत्री के नाम पर भारत के राष्ट्रपति की मंजूरी की जरूरत होती है. एक बार जब पार्टी सीएम के लिए नाम तय कर लेती है, तो भारत के राष्ट्रपति, उपराज्यपाल की सलाह पर सीएम की नियुक्ति करते हैं. जिनका मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से विधानसभा के प्रति उत्तरदायी होगा. इस प्रक्रिया में 2 से 3 दिन का वक्त लग सकता है. उधर, पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना तय है. पीएम मोदी को 12-13 फरवरी को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक अहम बैठक के लिए अमेरिका भी जाना है. इससे पहले वो फ्रांस का दौरा भी करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि पीएम मोदी के अमेरिका से लौटने के बाद यह शपथ ग्रहण होगा.
दिल्ली मंत्रीमंडल में कौन होगा शामिल?
दिल्ली के सीएम और मंत्रीमंडल के नाम पर मुहर बीजेपी का आलाकमान ही लगाएगा. भाजपा मंत्रीमंडल और सीएम फेस के जरिए दिल्ली और देश की राजनीति में जातिगत और राजनीतिक रणनीति के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर सकती है. किसी नए नाम को सीएम बनाया जा सकता है. हालांकि सीएम नहीं बन पाने वाले दिल्ली के तमाम बड़े दिग्गजों को कम से कम मंत्रीमंडल में जगह दी जा सकती है.
शपथ ग्रहण में कौन-कौन होगा शामिल?
सवाल यह भी है कि दिल्ली की बीजेपी सरकार के शपथग्रहण में कौन-कौन लोग शामिल होगा. पीएम मोदी और अमित शाह का शपथ ग्रहण में शामिल होना तय माना जा रहा है. बीजेपी के तमाम सीएम को भी इस समारोह में आमंत्रित किया जा सकता है. इसके अलावा उम्मीद इस बात की भी है कि अरविंद केजरीवाल को भी नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में बुलाया जाए.
First Published :
February 09, 2025, 08:20 IST