Last Updated:February 09, 2025, 08:17 IST
Virat Kohli Fitness: कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत की। विराट को देखने के लिए फैंस की भीड़ स्टेडियम में उमड़ी थी।
![बाहर कोहली-कोहली का शोर, अंदर दे-दना-दन शॉट्स, कटक में तो मौज आ गई बाहर कोहली-कोहली का शोर, अंदर दे-दना-दन शॉट्स, कटक में तो मौज आ गई](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/page-2025-02-a62dcdbbd20ce2316c9e89c52ab31d0e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दूसरे वनडे से पहले विराट कोहली ने नेट प्रैक्टिस में जमकर मेहनत की।
हाइलाइट्स
- भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे आज
- घुटने की इंजरी के बीच कोहली की प्रैक्टिस
- नेट प्रैक्टिस देखने के लिए उमड़ी भीड़
नई दिल्ली: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से पहले घुटने की चोट के बीच नेट पर लगभग एक घंटे तक बैटिंग प्रैक्टिस की. कोहली को चोट के कारण नागपुर में खेले गए पहले वनडे से बाहर होना पड़ा था. कोहली ने अपना वार्मअप पूरा करने के बाद नेट में बल्लेबाजी अभ्यास किया. वह इस दौरान पूरे जोश में दिखे. उन्होंने भारतीय गेंदबाजों के अलावा ओडिशा क्रिकेट संघ के गेंदबाजों के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी की.
कोहली-कोहली के लगते रहे नारे
लंबे समय के बाद भारतीय टीम के मैच की मेजबानी कर रहे कटक में भी कोहली के चाहने वालों का हुजूम दिखा. कोहली को बल्लेबाजी अभ्यास करता देख स्टेडियम में मौजूद फैंस ‘कोहली-कोहली’ के नारे लगा रहे थे, उन्होंने लगभग एक घंटे तक बैटिंग की। इस दौरान उनकी टाइमिंग शानदार थी.
📍 Barabati Stadium, Cuttack
Gearing up for #INDvENG ODI fig 2⃣#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/YWbjkigQvn
— BCCI (@BCCI) February 8, 2025
दे चौके-छक्के
कोहली को नेट अभ्यास के दौरान अच्छे शॉट लगाते देखना भारतीय प्रशंसकों के लिए आश्वस्त करने वाला था. कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैदान पर अपने पिछले वनडे मैच मैच में विजयी अर्धशतक बनाया था. स्टेडियम ने पिछली बार 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल की मेजबानी की थी, जबकि यहां पिछला वनडे पांच साल से भी पहले हुआ था.
खचाखच भरा होगा स्टेडियम
प्रैक्टिस सेशन देखने के लिए ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने दर्शकों की एंट्री फ्री रखी थी. प्रशंसक दोपहर से ही स्टेडियम के बाहर कतार में लगना शुरू हो गए. भारतीय टीम के मैदान में पहुंचने से पहले 20,000 से अधिक लोग दर्शकदीर्घा में मौजूद थे. इस बीच इंग्लैंड की टीम ने अभ्यास करने की जगह विश्राम करने का फैसला किया. अगर प्रैक्टिस सेशन में इतनी भीड़ थी तो आज मैच के दौरान के दृश्य का अंदाजा आप खुद लगा सकते हैं.
भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती.
इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, जो रूट, फिलिप साल्ट, जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद और मार्क वुड.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 08:17 IST