Last Updated:February 09, 2025, 11:36 IST
भारत में नॉइज पॉल्यूशन एक गंभीर समस्या है, खासकर हॉन्किंग के कारण. स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी और सिंगापुर में बेवजह हॉर्न बजाने पर सख्त नियम और जुर्माने हैं.
![इन जगहों पर हॉर्न बजाया तो भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना, जान लें नियम इन जगहों पर हॉर्न बजाया तो भरना पड़ेगा मोटा जुर्माना, जान लें नियम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Honking-2025-02-e6d4197b6b99c9213f12785496bb8337.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
भारत में सड़को पर बेवजह हॉन्किंग करना आम बात है.
हाइलाइट्स
- स्विट्ज़रलैंड में बेवजह हॉर्न बजाने पर $100-$200 जुर्माना.
- जर्मनी में बिना जरूरत हॉर्न बजाने पर €10-€15 जुर्माना.
- सिंगापुर में बेवजह हॉर्न बजाने पर $70 जुर्माना.
नई दिल्ली. भारत देश में पॉल्यूशन की समस्या दिन पर दिन और गंभीर होती जा रही है. लेकिन, सिर्फ एयर पॉल्यूशन नहीं इंडिया में नॉइज पॉल्यूशन भी एक बड़ी समस्या है. अगर आप किसी व्यस्त सड़क पर खड़े होकर कुछ वक्त गुजारें तो आपको एहसास हो जाएगा कि ध्वनि प्रदूषण भी एक गंभीर समस्या है. इसका एक बड़ा कारण है हॉन्किंग. सड़कों पर हॉर्न से होने वाला शोर कई डेसिबल्स तक पहुंच जाता है. जहां इंडिया में इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया जाता वहीं दुनिया में कई ऐसे देश हैं जहां हॉन्किंग को लेकर सख्त नियम हैं. आज हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे.
स्विटजरलैंड
ऐसा ही एक देश है स्विट्ज़रलैंड. स्विटजरलैंड में बेवजह हॉर्न बजाना आपको मुसीबत में डाल सकता है क्योंकि यहां इसे गंभीर अपराध माना जाता है. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है जो कि $100 से $200 तक हो सकती है.
जर्मनी
जर्मनी में भी बिना जरूरत के हॉर्न बजाना ट्रैफिक के नियमों का वॉइलेशन माना जाता है. यहां के रोड ट्रैफिक रूल्स के मुताबिक हॉर्न केवल तब ही बजाना सही माना जाता है जब यह सेफ्टी के लिए बजाया गया हो.आपको इसके लिए जुर्माना के तौर पर €10 से €15 तक भरने पड़ सकते हैं.
सिंगापुर
सिंगापुर में भी सड़क पर बेवजह हॉन्किंग करना अपराध की श्रेणी में आता है. इसके लिए आपको जुर्माना या कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है जिसके तहत लगभग $70 तक का भुगतान करना पड़ सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 11:36 IST