Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 07:03 IST
Gopalganj News: गोपालगंज में अपर थानाध्यक्ष की कार ने दो लोगों को कुचल दिया, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों को बंधक बना लिया.
![थानेदार की कार से बच्चे की मौत, युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक थानेदार की कार से बच्चे की मौत, युवक घायल, ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Gopalganj-road-accident-police-news-2025-02-d5e09f62892fe24743f451418c64ebaa.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पालगंज जिले में अपर थानाध्यक्ष की कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.
हाइलाइट्स
- कटेया थाने के चकिया गांव के पास हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
- मां-बाप का इकलौता बेटा था मृतक, मौत के बाद आक्रोशित थे परिजन
- एसडीएम व एसडीपीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन दे मामले को कराया शांत
- भोरे थाने के अपर थानाध्यक्ष व जगतौली ओपी के प्रभारी कार में थे सवार
- कुचायकोट थाने में योगदान करने के लिए कार से जा रहे थें दोनों अधिकारी
गोविंद कुमार/गोपालगंज. बिहार के गोपालगंज जिले में अपर थानाध्यक्ष की कार ने दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में एक बच्चे की मौत हो गयी, जबकि दूसरा युवक घायल हो गया. घटना कटेया थाने के चकिया गांव की है. हादसा होने के बाद आक्रोशित लोगों ने पुलिस अधिकारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और बंधक बना लिया. मृत बच्चे की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई, जो मंटू गुप्ता का आठ वर्षीय पुत्र था.
बताया जा रहा है कि करीब तीन घंटे तक कार सवार दो पुलिस अधिकारी को ग्रामीण बंधक बनाकर रखें. हालांकि बाद में हथुआ के एसडीएम अभिषेक कुमार चंचल और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता के पहुंचने पर मामला शांत हुआ. अधिकारियों ने हंगामा कर रहे परिजनों को मुआवजा और जांच कर कार्रवाई करने का भरोसा दिया, तब जाकर ग्रामीण शांत हुए.
कुचायकोट थाना जाने के दौरान हुआ हादसा
बताया जाता है कि भोरे थाने के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार व जगतौली ओपी के प्रभारी नवीन कुमार दोनों कुचायकोट थाने में योगदान करने के लिए जा रहे थे. रास्ते में चकिया गांव के पास पहुंचते ही पुलिस की कार अनियंत्रित हो गयी और दीपक कुमार नाम के बच्चे को रौंदते हुए किराना दुकान में सामान की खरीदारी कर रहे बिनोद दूबे को टक्कर मार दी और बिजली पोल से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में कार सवार दोनों पुलिस पदाधिकारी सुरक्षित हैं, लेकिन एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी.
किराना दुकानदार को मारी टक्कर
वहीं, किराना दुकान पर सामान खरीद रहे बिनोद दुबे गंभीर रूप से घायल हो गये. आसपास के लोगों की मदद से घायल को भोरे रेफरल अस्पताल में लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. हालांकि एसडीएम व एसडीपीओ ने पुलिस पदाधिकारियों को बंधक बनाये जाने की घटना से इंकार किया है. मामला शांत होने के बाद दोनों अधिकारी घटनास्थल से मुख्यालय लौट गये.
पांच थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची
हादसा होने के बाद हंगामा और आक्रोश होने की सूचना मिलते ही आसपास के थानों की पुलिस पहुंच गयी. कटेया थाने के अलावा कुचायकोट, गोपालपुर, भोर समेत कई थानों की पुलिस पहुंच गयी और मामले को शांत कराने और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गयी. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. मामला शांत होने के बाद पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर जांच में जुट गयी.
मां-बाप का इकलौता बेटा था दीपक
दीपक कुमार मां-बाप का इकलौता बेटा था. दीपक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. दीपक की मां गीता देवी और उसके पिता मंटू कुमार रो-रोकर बेसूद हो चुके थे. परिजनों का कहना था बच्चा घर का इकलौता चिराग था, जिसकी हादसे में जान चली गयी. वहीं, शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने परिजनों को मुआवजा और कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
Location :
Gopalganj,Gopalganj,Bihar
First Published :
February 10, 2025, 07:03 IST