![अपर लिप्स हेयर कैसे रिमूव करें?](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
ज्यादातर महिलाएं अपर लिप्स हेयर हटाने के लिए थ्रेडिंग करवाती हैं। आप जानती होंगी कि अपर लिप्स हेयर रिमूवल के लिए थ्रेडिंग या फिर वैक्सिंग करवाना कितना ज्यादा दर्दनाक होता है। क्या आप भी बिना किसी दर्द के अपर लिप्स हेयर हटाना चाहती हैं? अगर हां, तो किचन में रखी कुछ चीजें आपके लिए मददगार साबित हो सकती हैं। आइए नेचुरली अपर लिप्स हेयर रिमूवल के तरीके के बारे में जानते हैं।
साफ करें अनचाहे बाल
अपर लिप्स हेयर रिमूव करने के लिए आप बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बेसन में पाए जाने वाले तत्व क्लीनिंग एजेंट की तरह काम करते हैं। सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ा सा बेसन निकाल लीजिए। अब इसी कटोरी में थोड़ा सा दूध निकाल लीजिए। बेसन और दूध को अच्छी तरह से मिक्स करके एक पेस्ट तैयार कर लीजिए।
इस्तेमाल करने का सही तरीका
बेसन और दूध से बने इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स हेयर पर अच्छी तरह से अप्लाई कर लीजिए। अब आपको इस पेस्ट के सूखने का इंतजार करना है। जब ये पेस्ट सूख जाए, तब आपको हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर स्क्रब करना है। आपको बता दें कि स्क्रब करते-करते धीरे-धीरे आपके अपर लिप्स हेयर रिमूव होने लगेंगे। यकीन मानिए इस तरीके से आप नेचुरली बिना किसी दर्द के अपर लिप्स हेयर को रिमूव कर पाएंगे।
कारगर साबित होगा शहद-चीनी का पेस्ट
अगर आप चाहें तो शहद और चीनी की मदद से भी अपर लिप्स हेयर रिमूव कर सकते हैं। थोड़े से शहद में दरदरी पिसी हुई चीनी को मिक्स कर अपने अपर लिप्स हेयर पर अप्लाई कर लीजिए। थोड़ी देर के बाद स्क्रब कीजिए और खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखिए। अब अपर लिप्स हेयर रिमूवल के लिए आपको थ्रेडिंग या फिर वैक्सिंग करवाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि नेचुरल चीजों की मदद से आप आसानी से अपर लिप्स हेयर रिमूव कर सकते हैं।