Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 11:41 IST
Sagar News: सागर में सीधी जिले से आए 36 मजदूरों के साथ ठेकेदार ने धोखा किया और उन्हें बकाया मजदूरी नहीं दी. जब मजदूरों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया, तो प्रशासन ने मामले में हस्तक्षेप किया.
मजदूर
हाइलाइट्स
- मजदूरों को ठेकेदार ने पैसे नहीं दिए।
- मजदूरों ने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना दिया।
- प्रशासन ने मजदूरों को 3 लाख रुपए दिलवाए।
सागर. परिवार का भरण-पोषण करने के लिए 500 किलोमीटर दूर सीधी जिले से सागर आए मजदूरों के साथ धोखा हो गया. ठेकेदार ने 36 मजदूरों से दिन-रात काम करवाया, लेकिन जब पैसे देने की बारी आई, तो उसने अपनी नियत बदल ली. ठेकेदार ने मजदूरों को चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद सभी मजदूर अपने बीवी-बच्चों को लेकर कलेक्टर से मिलने जिला मुख्यालय पहुंच गए. जब कर्मचारियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया तो वे अपना सारा सामान गेट पर रखकर धरने पर बैठ गए. करीब 6 घंटे बाद प्रशासन हरकत में आया और भूखे मजदूरों और उनके बच्चों के लिए खाने का इंतजाम किया. साथ ही ठेकेदार से बात कर पैसे देने को कहा.
4 लाख से अधिक राशि बकाया इन मजदूरों ने 2 फरवरी को पश्चिम मध्य रेलवे बिना में सीनियर ऑफिस के पास से करीब 4 किलोमीटर लंबी और सवा फीट गहरी नाली की खुदाई की थी. प्रति मीटर 150 रुपए की दर से खुदाई का ठेका हुआ था और खर्च के लिए इन्हें 1,40,000 रुपए भी दिए गए थे. काम पूरा होने पर कुल 6 लाख रुपए बने, लेकिन जब मजदूर बाकी पैसे मांगने गए, तो ठेकेदार ने देने से इनकार कर दिया. मजदूरों को 4,55,000 रुपए बकाया चाहिए, लेकिन सुपरवाइजर यह कहकर भाग गया कि जहां शिकायत करनी हो कर दो, कुछ नहीं होगा.
खाने-रहने का इंतजाम किया जिस ठेकेदार से उनकी बात हुई थी, वह भोपाल में रहते हैं. प्रशासन ने मजदूरों के लिए रैन बसेरा में ठहरने का इंतजाम किया है और कहा है कि जब तक ठेकेदार नहीं आएंगे और पैसे नहीं देंगे, तब तक खाने-रहने की व्यवस्था प्रशासन करेगा. कल दोपहर तक का समय दिया गया है.
प्रशासन ठेकेदार से बात कर रहा संयुक्त कलेक्टर विजय डेहरिया ने बताया कि मजदूरों से बात की गई है. मजदूरी के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर परिवार सहित धरने पर बैठे मजदूरों को जिला प्रशासन ने दो दिन बाद 3 लाख रुपए बकाया मजदूरी का भुगतान ठेकेदार फर्म मेसर्स माहेश्वरी कंप्यूटर लिमिटेड इंदौर से करा दिया है, मजदूरी की राशि लेकर श्रमिक सीधी रवाना हो गए हैं.
Location :
Sagar,Madhya Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 11:41 IST
दिन-रात काम, पैसे के नाम पर मार.... परिवार के साथ 36 मजदूरों ने डाला डेरा