Last Updated:February 10, 2025, 06:49 IST
Mahakumbh 2025: सोमवार को महाकुंभ पहुंच कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. 10 फरवरी यानी सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगी और इसकी भव्यता व दिव्यता की सा...और पढ़ें
![महाकुंभ में भीड़, रेलवे स्टेशन बंद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी आज महाकुंभ में भीड़, रेलवे स्टेशन बंद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी आज](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Tirupati-2025-02-6304cf81ca81fca48889ed95caf7fc0e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
महाकुंभ में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़.
हाइलाइट्स
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज प्रयागराज पहुंचेंगी.
- संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है.
- अब तक 44 करोड़ लोगों ने संगम में लगाई डुबकी.
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई है. आलम यह है कि सड़कें पूरी तरह से जाम हैं. ट्रेनें लोगों से खचाखच भरी हुई आ रही हैं. यही वजह है कि रेलवे ने प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है. वहीं सोमवार क राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ पहुंचेंगी. प्रयागराज की तरफ किसी भी जिले से आने वाली सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है, जिसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. हालांकि प्रशासन की मुस्तैदी के चलते किसी तरह की कोई परेशानी का सामना श्रद्धालुओं को नहीं करना पड़ रहा है.
महाकुंभ में डुबकी लगाएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
सोमवार को महाकुंभ पहुंच कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगी. 10 फरवरी यानी सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगी और इसकी भव्यता व दिव्यता की साक्षी बनेंगी. द्रौपदी मुर्मू 8 घंटे से अधिक समय तक प्रयागराज में रहेंगी और इस दौरान संगम स्नान के साथ ही अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगी. इस दौरान सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति मुर्मू सुबह संगम नोज़ पर मां गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाकर सनातन आस्था को मजबूत आधार देंगी. देश की प्रथम नागरिक का संगम में पावन डुबकी लगाने का यह ऐतिहासिक क्षण होगा. इससे पहले भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में पावन स्नान किया था.
अब तक 44 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में किया स्नान
प्रयागराज में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है. हर कोई महाकुंभ में स्नान की इच्छा लिए पहुंच रहा है. सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. शहर में कई जगहों पर भीषण जाम लग गया है. अगले आदेश तक प्रयागराज संगम स्टेशन को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. सभी श्रद्धालु अब प्रयाग स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे. बता दें कि अभी तक करीब 44 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
वहीं रेलवे अधिकारी शशि कांत त्रिपाठी ने कहा कि अमृत स्नान पूरे हो चुके हैं, अब पूर्णिमा के स्नान की ओर हम बढ़ रहे हैं. उसी आधार पर हम लोगों ने गाड़ी और प्लेटफार्म की तैयारी की है, जो हमने प्रोटोकॉल बनाया था उसको एक्सटेंड करना पड़ा है. प्रयागराज संगम स्टेशन बंद कर दिया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए एंट्री-एग्जिट और यात्री शेड तय किए गए हैं. स्पेशल ट्रेन की संख्या का संचालन भीड़ के आधार पर किया जा रहा है. हम पूरी तरह से तैयार है.
First Published :
February 10, 2025, 06:49 IST
महाकुंभ में भीड़, रेलवे स्टेशन बंद, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहुंचेंगी आज