Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 10, 2025, 06:49 IST
Vidisha News: मध्य प्रदेश के विदिशा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी समारोह के दौरान एक महिला डांस करते हुए अचानक स्टेज पर गिर पड़ी. फिर उनकी मौत हो गई. माना जा रहा है कि हार्ट अटैक से उनकी जान ...और पढ़ें
![नाचते-नाचते स्टेज पर मुंह के बल गिर गई महिला, फिर शादी में पसर गया मातम नाचते-नाचते स्टेज पर मुंह के बल गिर गई महिला, फिर शादी में पसर गया मातम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/vidisha-2025-02-b627b04efa9c260aaa2808f1e35499ee.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MP News: विदिशा में डांस करते-करते गिरी महिला.
हाइलाइट्स
- मध्य प्रदेश के विदिशा से चौंकाने वाला मामला
- शादी समारोह में डांस करते गिरी महिला
- स्टेज पर ही हो गई महिला की मौत
पीयूष मालवीय
विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शादी का फंक्शन चल रहा था. लोग खुशियां मना रहे थे. एक युवती भी अपनी बहन की शादी में शामिल होने आई थी. संगीत का कार्यक्रम चल रहा था. युवती स्टेज पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस कर रही थी. डांस करते-करते अचानक वो रुक गई. फिर मुंह के बल स्टेज पर ही गिर पड़ी. यह देख पार्टी में मौजूद लोग हैरान रह गए.
महिला की हालत देख वहां मौजूद लोग परेशान हो गए. सभी स्टेज की तरफ भागे. कोई कुछ समझ पाता इससे पहले ही महिला की सांसें थम गई. शादी का माहौल मातम में बदल गया.
बहन की शादी में आई थी महिला
डेढ़ मिनट के डांस के बाद अचानक स्टेज पर गिरी महिला की मौत हो गई. विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में शादी के दौरान डांस करते हुए समय अचानक से एक महिला गिर गई. इसके बाद वह उठ ही नहीं सकी. जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि इस महिला का नाम परिणीता जैन है. वो इंदौर की रहने वाली हैं और विदिशा में अपनी कजन सिस्टर की शादी समारोह में शामिल होने आई थी. आशंका लगाई जा रही है हार्ट अटैक से महिला की मौत हुई है.
बीते कुछ दिनों में चलते फिरते अचानक से हार्ट अटैक की वजह से बड़ी संख्या में मौत के मामले सामने आए हैं. नाचते-नाचते अचानक गिरना, फिर मौत आ जाना, काफी चिंता का विषय बन गया है. अब विदिशा के मगधम रिसॉर्ट में एक शादी की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. शादी में महिला संगीत में नाचते-नाचते अचानक से एक महिला गिरी और बेहोश हो गई. पहले तो लोगों को कुछ समय नहीं आया. जब कुछ देर तक उसके शरीर में कोई हलचल नहीं हुई तो तुरंत वहां पर मौजूद लोग महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Location :
Vidisha,Vidisha,Madhya Pradesh
First Published :
February 10, 2025, 06:49 IST