Last Updated:February 09, 2025, 11:42 IST
MBBS Abroad, Study successful US: भारत के किसी भी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए नीट परीक्षा पास करना जरूरी है. वहीं, विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए नीट क्वॉलिफाई करना अनिवार्य है. लेकिन अमेरिका की कुछ यूनिवर्सिट...और पढ़ें
![अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितने साल लगेंगे? MBBS के बजाय मिलेगी यह डिग्री अमेरिका में डॉक्टर बनने में कितने साल लगेंगे? MBBS के बजाय मिलेगी यह डिग्री](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/MBBS-Abroad-2025-02-393da9477238f190e91d6d0758e7899d.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
MBBS Abroad: अमेरिका की कुछ यूनिवर्सिटी में NEET के बिना एडमिशन ले सकते हैं
हाइलाइट्स
- अमेरिका में डॉक्टर बनने में 7-8 साल लगते हैं.
- नीट के बिना हार्वर्ड, स्टैनफर्ड में एडमिशन मिल सकता है.
- अमेरिका में एमबीबीएस के बजाय MD डिग्री मिलती है.
नई दिल्ली (MBBS Abroad, Study successful US). भारत में डॉक्टर बनने के लिए 5.5 साल का एमबीबीएस कोर्स करना जरूरी है. लेकिन अमेरिका में ऐसा नहीं है. अमेरिका में डॉक्टर बनने के नियम अलग हैं. भारतीय स्टूडेंट्स भी अमेरिका जाकर वहां की यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकते हैं. इसके लिए उन्हें नीट पास करने की भी जरूरत नहीं है. अगर आप विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना चाहते हैं तो अमेरिका को एक ऑप्शन के तौर पर कंसिडर कर सकते हैं (Medical Education).
हर साल 12वीं पास लाखों स्टूडेंट्स नीट परीक्षा देते हैं. उनमें से करीब 1 लाख स्टूडेंट्स को ही टॉप मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिल पाता है (Medical College Admission). ऐसे में लाखों स्टूडेंट्स विदेश जाकर डॉक्टर बनने का सपना पूरा करते हैं. अगर आप रशिया, यूक्रेन, किर्गिस्तान, चीन जैसे देश जाकर एमबीबीएस नहीं करना चाहते हैं तो अमेरिका की उन यूनिवर्सिटीज में एडमिशन ले सकते हैं, जहां नीट रिजल्ट नहीं मांगा जाता है. समझिए अमेरिका में डॉक्टर बनने का पूरा प्रोसेस.
How to Become Doctor successful America: अमेरिका में डॉक्टर कैसे बनेंगे?
अमेरिका में डॉक्टर बनने के लिए मेडिकल स्टूडेंट्स को 4 साल का ग्रेजुएशन कोर्स करना पड़ता है. इसके बाद ‘मेडिकल कॉलेज एडमिशन टेस्ट’ यानी MCAT स्कोर के आधार पर उन्हें अमेरिका के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन मिलता है. अमेरिकी मेडिकल कॉलेज में MBBS की डिग्री नहीं मिलती है. वहां एमबीबीएस के समकक्ष ‘डॉक्टर ऑफ मेडिसिन’ (MD) की डिग्री दी जाती है. यह 4 से 4.5 साल में पूरी होती है. अमेरिका में डॉक्टर बनने के लिए 7 से 8 साल का वक्त लग जाता है.
MBBS successful America: अमेरिका की किस यूनिवर्सिटी में NEET के बिना एडमिशन मिलेगा?
यूएस की कुछ यूनिवर्सिटी नीट स्कोर के बिना भी भारतीय स्टूडेंट्स को अपने मेडिकल कोर्स में एडमिशन देती हैं (MBBS Without NEET). जानिए उनके बारे में.
1- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी (Harvard University): हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए नीट स्कोर की जरूरत नहीं है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के मुताबिक, हार्वर्ड अमेरिका की नंबर वन मेडिकल यूनिवर्सिटी है. यह कैम्ब्रिज में है. यहां से 4 साल में MD डिग्री हासिल कर सकते हैं. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की 1 साल की फीस करीब 73 लाख रुपये है.
2- स्टैनफर्ड स्कूल ऑफ मेडिसिन (Stanford School of Medicine): अमेरिका के इस संस्थान में मेडिसिन की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी और बिजनेस को भी शामिल किया जाता है. यहां से पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स डॉक्टर बनने के साथ ही इनोवेटर भी होते हैं. स्टैनफर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन की सालाना फीस 61 लाख रुपये के करीब है (MBBS In Stanford University).
3- यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया (UCSF): UCSF स्कूल ऑफ मेडिसिन कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को में है. यहां का MD प्रोग्राम भी 4 साल का है. अमेरिका के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की तुलना में इस यूनिवर्सिटी की फीस कम है (Private University successful America). UCSF स्कूल ऑफ मेडिसिन की सालाना फीस 46 लाख रुपये के करीब बताई जाती है.
First Published :
February 09, 2025, 11:42 IST