Last Updated:February 09, 2025, 11:41 IST
Mulank 2 Personality : मूलांक 2 के लोग चंद्रमा के प्रभाव में होते हैं, भावुक और कल्पनाशील होते हैं. महात्मा गांधी जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व इस अंक से जुड़े हैं. इन्हें अपने विचारों को मजबूत इरादों से व्यक्त करना...और पढ़ें
![भावनाओं में बह जाते हैं इस मूलांक के लोग! पर अपनों से मिलता है धोखा भावनाओं में बह जाते हैं इस मूलांक के लोग! पर अपनों से मिलता है धोखा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/mulank-2-2025-02-29a882f02af00347a9d69b0c931b5cbc.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- मूलांक 2 के लोग चंद्रमा के प्रभाव में होते हैं.
- महात्मा गांधी जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्व मूलांक 2 से जुड़े हैं.
- इन्हें अपने विचारों को मजबूत इरादों से व्यक्त करना चाहिए.
Mulank 2 Personality (2 , 11 ,20 और 29 को जन्मे) : चन्द्रमा के इस अंक के लोग पूरी तरह से अपने मन के अधीन रहते है, स्वभाव पूरी तरह कल्पनाशील रहता है और उसी प्रकार के व्यवसाय में सफल होते भी है जंहा इन्हे पूर्ण रूप से अपने विचारो के अनुरूप कार्य करने को मिले ,ये अंक सर्वाधिक प्रसिद्ध लोगो का अंक है, महात्मा गांधी से अधिक सटीक विचारो के व्यक्तित्व को ढंढने की जरुरत कम से कम हम हिन्दुस्तानियो को नहीं , जरुरत है मजबूत इरादो के साथ अपने विचारो को लोगो तक पहुचाने की. इनके विचारो कि दिशा क्या होगी वो जन्म कुंडली में उपस्थित चन्द्र पर या जन्म तारीख में स्थित अन्य अंको के साथ, भाग्यांकऔर नामांक पर भी निर्भर करता है 2 कि अधिकता विचार में विविधता को बढ़ा देती है ऐसे लोगो का सब कुछ विचारो में ही रहता है और सोचने में ही ये सारा समय व्यतीत कर देते है .
Mulank 2 Quality : 2 नामांक वाले लोग बहुत ही भावनात्मक होते है अतः किसी भी व्यक्ति या कार्य के प्रति इनका दृष्टिकोण हमेशा भावनात्मक अधिक होता है. इसलिए कई बार व्यापार व्यवसाय में बड़े नुकसान का सामना भी करना पड़ता है और व्यक्तिगत स्तर पर भी भावनात्मक संबंध में धोखे खाने पड़ते है. भावुकता वश लोगो कि बातो में भी बड़ी जल्दी आते है. भावना प्रधान होने कि वजह से एक से अधिक लोगो कि तरफ बड़ी जल्दी आकर्षित होते है. इस वजह से कई बार वैवाहिक जीवन में परेशानी का सामना भी करना पड़ता है.अंक 2 के व्यक्ति सभ्य प्रकृति, कलात्मक, भावुक, विलक्षित, समझदार और दूसरों पर निर्भर होते है. वे अत्यधिक कल्पनाशील, अन्तरज्ञान और कूटनीति की योग्यता वाले होते हैं जो कि उन्हें एक अद्भुत प्रबंधक बनाती है.अंक 2 वाले व्यक्ति अधिकतर चुप रहना पसंद करते है पर उन्हें हमेशा यह पता रहता है कि उनके चारों तरफ क्या चल रहा होता है. वे प्रभावशाली वक्ता होते हैं परन्तु जरूरत पड़ने पर ही बोलते हैं.
20 तारीख को जन्मे लोग: 20 तारीख को जन्मे लोगो में विचारशीलता अधिक रहती है. इन्हे अपने जीवन में दूसरे तारीख को जन्मे लोगो कि अपेक्षा अधिक संघर्ष करना पड़ता है. ये अपने विचारो का क्रियान्वयन नहीं कर पाते 2 तारीख को जन्मे लोग अधिक तरक्की प्राप्त करते है फिर भी इनके साथ भी मानसिक अस्थिरता कि परेशानी बहुत रहती है क्योंकि 2 को यंहा भी इस संख्या में किसी और अंक का सहयोग नहीं है.फिर भी जन्म कुंडली में चन्द्रमा कि स्थिति मजबूत हो तो ये लोग बहुत कुछ कर लेते है
11 तारीख को जन्मे लोग: ठीक विपरीत 11 तारीख के लोगो को सूर्य का अच्छा सहयोग मिलाता है क्योंकि इसमे दो बार 1 आ रहा है , इसलिए ये लोग अपने अस्थिर मानसिक संतुलन पर विजय प्राप्त कर कठिनाई से बहार आ जाते है, उन पर 2 अंक का पूरा प्रभाव रहा परन्तु फिर भी वो अपनी कला , विचार और वाक कला के दम पर उंचाइयो को प्राप्त कर गए.
29 तारीख को जन्मे लोग: 29 तारीख को जन्मे लोगो को मंगल के प्रभाव होने कि वजह से बदनामी और नाम के ख़राब होने से पूरी तरह बचना चाहिए. यंहा तक कि क़ानूनी उलझनो का भी सामना करना पड़ता है. अर्थात छवि को नुकसान दोनों देने का कार्य शुक्र कर रहा है.
मूलांक 2 विशेष :
- अंक 2 अंक ज्योतिष में चंद्रमा का प्रतीक है. ज्योतिष में चंद्रमा को शांत एवं निष्क्रिय माना जाता है. जबकि सूर्य को पुरुष, गर्म और सक्रिय रूप में माना जाता है. चंद्रमा को सूर्य के विपरीत गुणों वाला माना जाता है.
- चन्द्रमा को मजबूत करने के इन्होने हर सम्भव प्रयास करने चाहिए. जैसे चांदी धारण करना, चांदी का दान करना , जरुरत मंद माता तुल्य स्त्रियो और गरीब कन्याओ को वस्त्र और भोजन व्यवस्था करना.अगर आर्थिक रूप से सक्षम है तो जल स्त्रोत की सुविधा उपलब्ध करवाना बहुत ही अच्छे उपाय रहते है. वैसे अष्टमी से पूर्णिमा तक बढ़ते चन्द्रमा कि पूजा करना और उसे देख कर त्राटक करना अति उत्तम उपाय है.
मूलांक 2 के लिए भाग्यशाली रत्न :
- स्वामी ग्रह – चंद्रमा
- स्वभाव – उद्देश्यपूर्ण और मददगार
- मनोभाव – अवचनबद्ध और दोहरी
- शुभ रत्न – त्नर मोती
- अनुकूल रंग – हरा, क्रीम, सफेद और धूमिल सफेद के सभी रंग
- अनुकूल दिन – रविवार, सोमवार और शुक्रवार
- अनुकूल नंबर – 1,2,4,7
First Published :
February 09, 2025, 11:41 IST