Last Updated:February 09, 2025, 05:01 IST
NIFT Entrance Exam 2025 : निफ्ट यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा आज होगी. प्रवेश परीक्षा देने वालों के लिए डिटेल गाइडलाइन जारी हुई है. जिसमें बताया गया है कि क्या लेकर जाना है और क्या चीज नहीं. इसका पालन करना जरूरी ...और पढ़ें
![प्रवेश परीक्षा आज, पहनकर नहीं जाने हैं ऐसे कपड़े, जानें ड्रेस कोड प्रवेश परीक्षा आज, पहनकर नहीं जाने हैं ऐसे कपड़े, जानें ड्रेस कोड](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/nift-2025-02-72cd1d929d578b0cffd7ae4dc26d65f6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
NIFT Entrance Exam 2025 : बैचलर ऑफ डिजाइन की प्रवेश परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी.
हाइलाइट्स
- निफ्ट प्रवेश परीक्षा आज सुबह 9 बजे से शुरू होगी।
- पुरुषों को टोपी, हुडी, हाई बूट और मेटल बेल्ट पहनने की मनाही है।
- महिला उम्मीदवारों को धातु़ वाली ज्वेलरी और एक्सेसरीज नहीं पहननी है।
NIFT Entrance Exam 2025 : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की प्रवेश परीक्षा NIFT 2025 आज सुबह नौ बजे से है. निफ्ट 2025 जीएटी और कैट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर कुछ दिशा-निर्देशों और ड्रेस कोड का पालन करना होगा. पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग ड्रेस कोड के बारे में बताया गया है.
निफ्ट यूजी 2025 परीक्षा में बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए जनरल एबिलिटी (GAT) सुबह 9 बजे से 11 बजे तक और क्रिएटिव एबिलिटी टेस्ट (CAT) दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:30 बजे तक होगा. जबकि, बैचलर ऑफ फैशन डिजाइन के लिए जनरल एबिलिटी टेस्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा.
NIFT Entrance Exam 2025 : पुरुषों के लिए ड्रेस कोड
-उम्मीदवारों को टोपी और हुडी नहीं पहननी है.
-उम्मीदवारों को हाई बूट नहीं पहनने हैं.
-जेब वाली जैकेट और कोट भी पहनने पर रोक है.
-उम्मीदवारों को ऐसी बेल्ट भी नहीं पहननी है, जिसमें मेटल हो.
-कलाई घड़ी भी पहनकर परीक्षा देने नहीं जाना है.
-उम्मीदवार साधारण शर्ट और पतलून, स्वेटर पहन सकते हैं.
महिला उम्मीदवारों के लिए ड्रेस कोड
महिला उम्मीदवारों को धातु़ वाली ज्वेलरी और एक्सेसरीज नहीं पहननी है. इसके साथ हाई बूट, जेब वाली जैकेट और हुडी और कलाई घड़ी भी नहीं पहननी है.
NIFT Entrace Exam 2025 : निफ्ट प्रवेश परीक्षा में प्रतिबंधित वस्तुएं
निफ्ट प्रवेश परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल और स्मार्टवाच और ब्लूटूथ जैसी सभी तरह की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लेकर जाने पर रोक है. इसके साथ वालेट, पर्स, नोट्स और किताबें, मार्कर या लिक्विड
भी लेकर जाने पर रोक है. हालांकि पानी की बोतल लेकर जाई जा सकती है. बोतल पारदर्शी होनी चाहिए.
NIFT Entrace Exam 2025 : परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं ये चीजें
निफ्ट प्रवेश परीक्षा देने जाने वालों को अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा वैलिड फोटो पहचान पत्र, एचबी पेंसिल, एक इरेजर, शार्पनर, ड्राई कलर जाना होगा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 05:01 IST