Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 07:46 IST
Dholpur News : धौलपुर में दिल को दहला देने और शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने शराब के नशे में अपने गांव की 80 साल की बुजुर्ग महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात सामने आने के...और पढ़ें
![80 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, पीड़िता के गांव के ही युवक ने की हैवानियत 80 साल की बुजुर्ग महिला से रेप, पीड़िता के गांव के ही युवक ने की हैवानियत](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Dholpur-News-2025-02-431a62726e3d3fc3e1f94d325a41b618.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
हाइलाइट्स
- धौलपुर में 80 साल की बुजुर्ग महिला से रेप
- आरोपी युवक फरार, पुलिस कर रही तलाश
- पीड़िता के गांव में खामोशी और गुस्सा
हरवीर शर्मा.
धौलपुर. राजस्थान में शर्मसार करने वाला रेप का बड़ा मामला सामने आया है. प्रदेश के धौलपुर जिले के सैपऊ थाना इलाके में एक युवक ने 80 साल की बुजुर्ग महिला के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात के बाद युवक फरार हो गया. परिजनों को जब वारदात का पता चला तो वे सदमे में आ गए. पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करवा लिया है. वह आरोपी की तलाश में जुटी है.
थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात शुक्रवार को हुई. पीड़ित बुजुर्ग महिला ने शुक्रवार रात को पुलिस थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने बताया कि शुक्रवार को वह अपनी बेटी से मिलने जा रही थी. उसी दौरान उसे रास्ते में गांव का एक युवक शराब के नशे में मिला. युवक उसे जबरन खेत में ले गया और वहां उसके साथ दरिंदगी की.
पुलिस का दावा जल्द गिरफ्त में होगा आरोपी
पीड़िता जब चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. वे तुरंत महिला को लेकर पुलिस थाने पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल केस दर्ज कर पीड़ित महिला का मेडिकल मुआयना कराया. पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया है. वह सरगर्मी से फरार आरोपी की तलाश में जुटी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पीड़िता के गांव में भी खामोशी छाई हुई है
इस वारदात के बाद पीड़िता के गांव में भी खामोशी छाई हुई है. आरोपी के प्रति लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि धौलपुर और इससे सटे भरतपुर इलाके में रेप और गैंगरेप की वारदातों में लगातार इजाफा होता जा रहा है. बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही हैं. इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है.
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 07:46 IST