Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:February 09, 2025, 10:31 IST
Rajasthan CET 2024: राजस्थान सीईटी 2024 की वैधता अब तीन साल की बजाय एक साल होगी, जिससे 27 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को झटका लगा है. आगामी सीईटी से तीन साल की वैधता लागू होगी.
हाइलाइट्स
- सीईटी 2024 की वैधता अब एक साल होगी.
- 27 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को झटका लगा है.
- आगामी सीईटी से तीन साल की वैधता लागू होगी.
नागौर. राजस्थान में आयोजित हुई समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) का परिणाम इस महीने के अंत में आ सकता है. इसके बाद कांस्टेबल भर्ती परीक्षा होगी. लेकिन, सीईटी 2024 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को झटका लगा है. क्योंकि, इस पात्रता परीक्षा की वैधता तीन साल के लिए नहीं बल्कि अब एक साल कर दी गई है.
कार्मिक विभाग के अनुसार कानूनी अड़चनों के कारण इस सीईटी में वैधता 3 साल संभव नहीं है. इस बार सीईटी में 27,05,864 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. ऐसे में इस पात्रता परीक्षा में पास होने की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों को झटका लगा है. बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि 3 साल की वैधता अवधि का प्रावधान आगामी सीईटी से लागू होगा.
ऐसा इसलिए हुआ
सीईटी स्नातक का नोटिफिकेशन 6 अगस्त और सीनियर सेकंडरी का 29 अगस्त 2024 को जारी हुआ था. कैबिनेट ने 28 दिसंबर 2024 को वैधता अवधि बढ़ाने का फैसला किया. कार्मिक विभाग ने नोटिफिकेशन 16 जनवरी को जारी किया. वहीं, चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज का कहना है कार्मिक विभाग ने नियमों का हवाला देते हुए प्रमाण पत्र की वैधता अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया है.
क्या आप सीईटी पात्रता परीक्षा
राजस्थान सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) एक योग्यता परीक्षा है. यह परीक्षा राज्य सरकार के ग्रुप ‘C’ और ‘D’ के पदों के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार, राजस्थान सरकार की भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीईटी परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. इसमें सामान्य ज्ञान, गणित, हिन्दी जैसे विषयों के सवाल पूछे जाते हैं. सीईटी परीक्षा में पास होने के बाद, उम्मीदवारों को अलग-अलग परीक्षाओं के लिए बार-बार तैयारी और आवेदन करने की जरूरत नहीं होती. सीईटी परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर, उम्मीदवार आने वाली भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. सीईटी परीक्षा 12वीं और ग्रेजुएशन लेवल के लिए अलग-अलग होती है. सीईटी परीक्षा में पास होने के बाद, उम्मीदवार राजस्थान पुलिस, पटवारी, तहसील राजस्व लेखाकार जैसे पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर यह पात्रता परीक्षा पास नहीं की तो वे इन सभी भर्ती परीक्षाओं में भाग नहीं ले सकते हैं.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
February 09, 2025, 10:31 IST