Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 09, 2025, 10:14 IST
अपने मां से किए वादे को निभाते हुए डॉ. एजाज अली बीते 41 सालों से मरीजों का इलाज मात्र 10 रुपये में कर रहे हैं. यही कारण है कि सिर्फ बिहार की नहीं बंगाल, नेपाल सहित देश के कोने-कोने से मरीन इलाज करवाने आते हैं.
मरीजों का इलाज करते डॉ. एजाज अली
हाइलाइट्स
- डॉ. एजाज अली 41 साल से 10 रुपये में इलाज कर रहे हैं.
- बिहार, बंगाल, नेपाल से मरीज इलाज के लिए आते हैं.
- डॉ. अली रोजाना 200-250 मरीजों को देखते हैं.
पटना. तंग गलियों में एक छोटा सा क्लिनिक, जहां रोज सुबह से ही सैकड़ों मरीजों की कतार लग जाती है. किसी के हाथ में एक्स-रे है, तो कोई दवाई के पर्चे को पकड़े हुए है. सभी की आंखों में बस एक ही उम्मीद, इस उम्मीद का नाम है डॉ. एजाज अली. कुर्ता-पायजामा पहने, मरीजों से घिरा यह 70 वर्षीय बुजुर्ग कोई आम डॉक्टर नहीं बल्कि गरीबों के लिए मसीहा हैं. सरकारी अस्पतालों से भी कम फीस, महंगे प्राइवेट डॉक्टरों से बेहतर इलाज और मरीजों के साथ घुल मिलकर इलाज करने का तरीका इनको सबसे अलग बनाता है.
पटना के आशियाना-दीघा रोड पर डॉ. एजाज अली मात्र 10 रुपये में मरीजों का इलाज करते हैं, वह भी महंगे डॉक्टरों से बेहतर. यही कारण है कि उनके पास न केवल पटना से, बल्कि पूरे बिहार और अन्य राज्यों से भी मरीज आते हैं. सुबह से ही उनकी क्लीनिक में लोगों की भीड़ जुटने लगती है. डॉ. साहब मरीजों के बीच बैठकर परिवार के सदस्य की तरह घुल-मिलकर उनका इलाज करते हैं. वे रोजाना लगभग 200 से 250 मरीजों को देखते हैं और दर्जनों सर्जरी भी करते हैं. उनकी सर्जरी की फीस सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में बेहद कम होती है.
मां से किए वादे को निभा रहे हैं डॉक्टर साहब
डॉ. एजाज अली ने लोकल 18 से बात करते हुए कहा कि जब वे डॉक्टरी की पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय उनकी मां ने उनसे कहा था, बेटा डॉक्टर बनने के बाद दस रुपये से ज्यादा फीस मत लेना. बीमारी में लोग बहुत कष्ट में होते हैं, उनकी हालत को देखते हुए ही उनका इलाज करना. तभी से डॉ. एजाज अली ने दस रुपये को ही अपनी आजीवन फीस बना ली. वे एक सर्जन भी हैं और सर्जरी भी प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में बेहद सस्ते में करते हैं.
गरीबी देखी है…
वह बताते हैं, हम बहुत गरीबी में पढ़ाई कर आज इस काबिल बने हैं कि लोगों की सेवा कर सकें. गरीबी को हम आज भी महसूस करते हैं. 1984 से प्रैक्टिस करते आ रहे हैं और तब से मेरी फीस दस रुपये ही है. स्टूडेंट एरिया में तो 05 रुपए ही फीस लिया करते थे. हमारे फीस बढ़ा देने से किसी की आमदनी तो नहीं बढ़ जाएगा. गरीब लोग कहां इलाज करवाएंगे. इसलिए हम कम फीस लेते हैं ताकि गरीबों का इलाज हो सकें.
पटना यूनिवर्सिटी से हुई पढ़ाई
डॉ. एजाज अली ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई पटना साइंस कॉलेज से की. उन्होंने पीएमसीएच से एमबीबीएस किया और यहीं से सर्जरी में मास्टर्स की डिग्री प्राप्त की. सरकारी अस्पताल में नौकरी भी मिली, लेकिन उन्होंने नौकरी करने के बजाय क्लिनिक चलाने का फैसला किया. डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने पटना के भिखना पहाड़ी में प्राइवेट प्रैक्टिस के लिए अपना क्लिनिक शुरू किया. अपनी मां से किए गए वादे को निभाते हुए तब से ही वे मात्र दस रुपये में इलाज कर रहे हैं. अपने सामाजिक कार्यों के कारण उन्हें राज्यसभा सदस्य बनने का भी अवसर मिला. लेकिन जब उन्होंने महिला आरक्षण को लेकर पार्टी लाइन से हटकर आवाज उठाई, तो उन्हें हटा दिया गया. तब से वे पूरी तरह मरीजों की सेवा में समर्पित हैं.
कॉरपोरेट की एंट्री से इलाज हुई महंगी
डॉ. एजाज अली का मानना है कि इलाज महंगा नहीं है लेकिन मेडिकल क्षेत्र में कॉर्पोरेट की एंट्री से इलाज को महंगा बना दिया है. अगर डॉक्टर लग्जरी बिल्डिंग में बैठ कर इलाज करेगा तो खर्च निकालने के लिए मरीज की बिल में ही जोड़ेगा.
मरीजों में भी संतुष्टि
मरीजों को डॉ. एजाज अली के इलाज पर काफी विश्वास है. जो भी एक बार यहां इलाज करवा लेता है, वह अपने गांव या इलाके के अन्य लोगों को भी जरूरत पड़ने पर यहीं आने की सलाह देता है. यही वजह है कि बिना किसी प्रचार प्रसार के इनकी पहचान बन गई है. चूंकि वे बेहद सस्ते में इलाज करते हैं, इसलिए उनके क्लीनिक पर ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय मरीज ही पहुंचते हैं.
रोहतास से आए इरफान खान ने कहा, मेरी पत्नी के बच्चेदानी में सूजन हो गई थी. जिले के सभी डॉक्टरों ने इसे गंभीर बीमारी बताकर सर्जरी कराने की सलाह दी, जिससे हम बहुत डर गए. लेकिन जब हम डॉक्टर साहब के पास पहुंचे, तो उन्होंने मात्र 30 रुपये की दवा से ही पत्नी को ठीक कर दिया. इतना सस्ता और अच्छा डॉक्टर पूरे बिहार में नहीं है. एक अन्य महिला मरीज ने कहा, मैंने खुद के बच्चेदानी का ऑपरेशन और अपनी बेटी की गिल्टी का ऑपरेशन डॉक्टर साहब से करवाया है. वे बहुत ही बढ़िया डॉक्टर हैं.
महुआ से आई एक युवती ने बताया, मैं अपेंडिक्स का इलाज करवा रही हूं. डॉक्टर साहब बेहतरीन हैं. वे न केवल सस्ते दाम में इलाज करते हैं, बल्कि ऑपरेशन से लेकर हर तरह के इलाज में माहिर हैं. 2015 में भी मैं एक बीमारी के इलाज के लिए आई थी. तब दूसरे डॉक्टरों ने सर्जरी की सलाह दी थी, लेकिन डॉक्टर साहब ने मात्र दवा से ही मुझे ठीक कर दिया. इसलिए इन पर भरोसा है.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
February 09, 2025, 10:14 IST