Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 10, 2025, 04:41 IST
Neem Karoli Baba Kainchi Dham: पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने लोकल 18 से कहा कि वह दूसरी बार नैनीताल आए हैं. इससे पहले करीब 10 साल पहले वह यहां आए थे. उनके नैनीताल आने का मकसद कैंची धाम आकर नीम करौली बाबा क...और पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा कैंची धाम पहुंचे.
नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित नीम करौली बाबा (Neem Karoli Baba) का कैंची धाम (Kainchi Dham Nainital) आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है. किसी समय पर यहां कुछ ही लोग बाबा के दर्शन के लिए आते थे लेकिन वर्तमान में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु कैंची धाम आते हैं और महाराज जी का आशीर्वाद लेते हैं. देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां नीम करौली बाबा के प्रति आस्था रखती हैं. फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग, एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स, भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली, रिंकू सिंह, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत कई राजनीतिक और फिल्मी जगत की हस्तियां महाराज जी के भक्तों की फेहरिस्त में शामिल हैं. इसमें अब पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा (HD Deve Gowda) का नाम भी शामिल हो गया है.
भारत के पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा कैंची धाम पहुंचे और नीम करौली महाराज के दरबार में मत्था टेककर बाबा का आशीर्वाद लिया. उनकी यह यात्रा आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक मानी जा रही है. लोकल 18 से खास बातचीत में पूर्व प्रधानमंत्री देवगौड़ा ने कहा कि वह दूसरी बार नैनीताल आए हैं. इससे पहले वह करीब 10 साल पहले यहां आए थे. उनके नैनीताल आने का मकसद कैंची धाम आकर नीम करौली बाबा का आशीर्वाद लेना था. उनकी बाबा के प्रति अपार श्रद्धा है. वह रोजाना अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं. उन्होंने नीम करौली बाबा के चमत्कारों के बारे में काफी सुना था, जिससे वह काफी प्रभावित हुए. पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने नीम करौली बाबा की तस्वीर देखी थी और अब महाराज जी की सजीव दिखने वाली प्रतिमा के दर्शन का सौभाग्य उनको मिला है. कैंची धाम आकर उन्हें बेहद शांति मिली.
नयना देवी मंदिर भी गए पूर्व प्रधानमंत्री
दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर पहुंचे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने रविवार सुबह नैनीताल के प्रसिद्ध मां नयना देवी मंदिर पहुंचकर देवी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. पूर्व पीएम ने मंदिर परिसर में बैठकर ही पाठ किया. मंदिर समिति के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें मंदिर के इतिहास की जानकारी दी गई. पूर्व पीएम ने मंदिर परिसर से दिखने वाले झील के खूबसूरत नजारों को भी खूब निहारा और खूबसूरती में नैनीझील की तुलना कश्मीर की मशहूर डल झील से की.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों से खुश
एचडी देवगौड़ा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीजेपी को दो दशक से ज्यादा समय के बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा को जाता है. इतने बरसों बाद दिल्ली में भाजपा सत्ता में आई है. उन्होंने कहा कि यह भाजपा द्वारा देश के लिए किए जा रहे बेहतर कार्य और प्रधानमंत्री की लोकप्रियता का ही परिणाम है कि पूर्व में करीब 15 साल कांग्रेस और इतना ही समय आम आदमी पार्टी के सत्ता में रहने के बाद आज भाजपा ने दिल्ली में वापसी की है.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 10, 2025, 04:41 IST
कैंची धाम पहुंचे पूर्व PM, बोले- नीम करौली बाबा के चमत्कारों के बारे में...