Agency:News18 Bihar
Last Updated:February 10, 2025, 19:16 IST
PM-KISAN SCHEME: पीएम किसान सम्मान निधि योजना में फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है. बिसुनपुरा प्रखंड के एक गांव में आदिम जनजाति समुदाय के बजाय दूसरी जातियों और दूसरे राज्यों के लोग लाभ ले रहे हैं. जिले में अब तक...और पढ़ें
![झारखंड में 8000 से अधिक किसानों से बड़ा धोखा, PMKS में करोड़ों का फर्जीवाड़ा झारखंड में 8000 से अधिक किसानों से बड़ा धोखा, PMKS में करोड़ों का फर्जीवाड़ा](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Garhwa-2025-02-a7f0880848637a89b668223ba6b38aa6.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
गढ़वा के गांवों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा सामने आया.
हाइलाइट्स
- पीएम किसान सम्मान योजना में करोड़ों का फर्जीवाड़ा, जिला परिषद सदस्य ने किया खुलासा.
- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात, बिहार के फर्जी किसान बनकर ले रहे हैं गढ़वा में लाभ.
- अब तक आठ-नौ हजार किसानों के नाम आए सामने, पता गढ़वा का पर किसान कहीं और का.
गढ़वा/चंदन कुमार कश्यप. बिसुनपुरा प्रखंड के कई गांव आजकल सुर्खियों में है क्योंकि यहां के कई गांव सीधे उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात के नाम से जाने जा रहे हैं. दरअसल, इन गांव में फर्जीवाड़े का नया खुलासा हुआ है. बिसुनपुरा प्रखंड के कमता, जोगीखुर्द, पिपरीकला, पिपरीखुर्द गांव के व्यक्ति के नाम पर दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के फर्जी लाभुक लाभ उठा रहे हैं. आरोप के अनुसार, इस प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मियों के मिलीभगत से यह कार्य किया जा रहा है. इसका जब से खुलासा हुआ है तब से ही इलाके में खलबली मची हुई है.
इसका खुलासा तब हुआ जब बिसुनपुरा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य शम्भू चंद्रवंशी को इसकी जानकारी लगी. उन्होंने पीएम सम्मान का एक डाटा लेकर गांव में पूछताछ की तो उन्हें कोई व्यक्ति नहीं मिला जिनका नाम डाटा में इंट्री है, क्योंकि सभी दूसरे राज्य के हैं. वहीं, आदिवासी इलाके में जेनरल लोगों के नाम जोड़ कर पैसे की निकासी की जा रही है. गढ़वा जिले के सिर्फ एक प्रखंड बिसुनपुरा प्रखंड का यह एक मामला है, जिसमें करीब आठ से नौ हजार तक फर्जी किसानो के नाम पर पीएम सम्मान सम्मान निधि योजना की राशि निकाली जा रही है. जबकि, इस जिले में 20 प्रखंड है जहां ये खेला हो रहा है.
जिला परिषद सदस्य शम्भू चन्द्रवंशी ने इसे लेकर राज्य और केंद्र सरकार से जांच की मांग की है. उन्होंने उदाहरण के तौर पर छः लोगों के नाम भी बताए कि व्यक्ति दूसरे राज्य का है, जबकि पता बिसुनपुरा प्रखंड का है. जिसमें रविकांत चौबे रहने वाले दिल्ली के हैं, पता कमता गांव का है. इसी तरह दिनेश कुमार रहने वाले बिहार के हैं, जबकि पता जोगीखुर्द गांव का है. वहीं, मनीता रहने वाली छत्तीसगढ़ की है, जबकि पता जोगीखुर्द का है.
इसी तरह संजय साह रहने वाले महाराष्ट्र के हैं, पता चित्तरी गांव का है. संतोष कुमार महतो रहने वाले गुजरात के हैं, जबकि इंट्री बटॉवा का है. इसी तरह रंगीता रहने वाली उत्तर प्रदेश की है जबकि इंट्री कमता गांव की है. इस मामले को लेकर जिले के आईएएस अधिकारी सह उप विकास आयुक्त पशुपति नाथ मिश्रा ने कहा है कि जिला परिषद सदस्य द्वारा जानकारी दी गई है, कुछ तो कमियां हैं, हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं.
Location :
Garhwa,Jharkhand
First Published :
February 10, 2025, 19:16 IST