Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 10, 2025, 04:51 IST
National Games: राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को और ज्यादा भव्य और मनोरंजक बनाने के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में बॉलीवुड गायक सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता...और पढ़ें
उत्तराखंड में नेशनल गेम्स का समापन भव्य होगा.
देहरादून. उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों (National Games 2025) का आगाज जितना भव्य रहा, समापन भी उतना ही यादगार और आकर्षक बनाने की तैयारी जोरों पर है. उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने इन खेलों में शानदार प्रदर्शन कर कई रिकॉर्ड बनाए, जिसके चलते समापन समारोह को खास बनाने के लिए विशेष आयोजन किए जाएंगे. विजेता खिलाड़ियों की यादगार झलकियों को संजोने के लिए एक विशेष स्क्रीन प्ले (गेम्स रीकैप) प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें आयोजन की शुरुआत से लेकर समापन तक की झलक होगी. इस भव्य समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.
नेशनल गेम्स के समापन समारोह को और ज्यादा भव्य और मनोरंजक बनाने के लिए हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय खेल परिसर में बॉलीवुड सिंगर सुखविंदर सिंह, कुमाऊंनी अभिनेत्री श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप अपनी शानदार प्रस्तुतियां देंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और खेल मंत्री रेखा आर्या भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएंगे.
योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुति
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेल सचिवालय में उच्च अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि योगासन पहली बार राष्ट्रीय खेलों का हिस्सा बना है और आगामी एशियन गेम्स में भी इसे शामिल किया जाएगा. इसी को ध्यान में रखते हुए समापन समारोह में योगासन और मलखंब की विशेष प्रस्तुतियां आयोजित की जाएंगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भव्य आयोजन के लिए व्यापक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए हैं.
15 हजार से ज्यादा दर्शक होंगे शामिल
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि खेलों के दौरान जनता की सक्रिय भागीदारी रही है और समापन समारोह में भी 15 हजार से ज्यादा दर्शकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है. मुख्य कार्यक्रम से पहले श्वेता महारा और दिगारी ग्रुप की प्रस्तुति होगी जबकि समापन के समय बॉलीवुड के मशहूर गायक सुखविंदर सिंह मंच संभालेंगे. समापन समारोह में राष्ट्रीय खेलों का फ्लैग अगले मेजबान राज्य को सौंपा जाएगा. हालांकि, अगला मेजबान राज्य कौन होगा, इसका फैसला भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किया जाएगा, जिसकी घोषणा अभी बाकी है. उत्तराखंड को यह फ्लैग गोवा से मिला था.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
February 10, 2025, 04:51 IST
राष्ट्रीय खेलों के समापन को खास बनाने की तैयारी, कौन-कौन करेगा परफॉर्म?