Last Updated:February 10, 2025, 18:56 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 70 में से 48 सीटें जीतकर आप का शासन खत्म किया. नए मुख्यमंत्री के रूप में महिला विधायक की संभावना है. मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.
![BJP महिला को बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री! नए CM को लेकर चर्चा में ये नाम BJP महिला को बनाएगी दिल्ली का मुख्यमंत्री! नए CM को लेकर चर्चा में ये नाम](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/Delhi-Assembly-Elections-Delhi-Chief-Minister-2025-02-02aaf8a749cbc9cb03d96c34540f82c3.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री कोई महिला हो सकती है! (Image:News18)
हाइलाइट्स
- भाजपा ने दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतीं.
- दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री बनने की संभावना.
- मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा.
नई दिल्ली. दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की निर्णायक जीत के बाद, राष्ट्रीय राजधानी की कमान किसी महिला के हाथों में होने की संभावना के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं. भाजपा ने दिल्ली चुनाव में 70 में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की और राजधानी में आप के एक दशक लंबे शासन को खत्म कर दिया. सूत्रों ने बताया कि अगला मुख्यमंत्री विधायकों में से होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी कम प्रतिनिधित्व वाली पृष्ठभूमि से उपमुख्यमंत्री नियुक्त करने के विकल्प पर विचार कर रही है. ‘इंडिया टुडे’ की रिपोर्ट के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का भी मजबूत प्रतिनिधित्व देखने को मिल सकता है.
दिल्ली चुनाव जीतने वाली 4 महिला भाजपा उम्मीदवार हैं:
– रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग में 68,200 वोट हासिल करके आप की बंदना कुमारी को 29,595 वोटों के अंतर से हराया.
– ग्रेटर कैलाश में शिखा रॉय ने 49,594 वोट हासिल कर आप के सौरभ भारद्वाज को 3,188 वोटों से हराया.
– पूनम शर्मा ने वजीरपुर सीट पर 54,721 वोट हासिल कर आप के राजेश गुप्ता को 11,425 वोटों से हराया.
– नीलम पहलवान ने नजफगढ़ सीट पर 1,01,708 वोट हासिल कर आप के तरुण कुमार को 29,009 वोटों से हराया.
सूत्रों के मुताबिक अगला मुख्यमंत्री नवनिर्वाचित विधायकों में से कोई महिला विधायक होगी, इसलिए ऊपर बताए गए चार उम्मीदवारों में से किसी एक को संभावित रूप से नियुक्त किया जा सकता है. बीजेपी 70 में से 48 सीटें हासिल करने के साथ, आम आदमी पार्टी (आप) के एक दशक लंबे शासन को खत्म करने के साथ, शीर्ष पद के बारे में चर्चा चल रही है. हालांकि विशिष्ट विवरण अभी भी गुप्त रखे गए हैं. सूत्रों के अनुसार, अगले मुख्यमंत्री का चुनाव नवनिर्वाचित विधायकों में से किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में एक महिला विधायक उभर सकती हैं.
दिल्ली हार के बाद AAP में बड़े बदलाव की तैयारी… पंजाब को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बनाया सीक्रेट प्लान
सूत्रों ने बताया कि बीजेपी एक ऐसे उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति पर भी विचार कर रही है, जो कम प्रतिनिधित्व वाली पृष्ठभूमि से हो. साथ ही, नए मंत्रिमंडल में महिलाओं और दलितों का मजबूत प्रतिनिधित्व होने की उम्मीद है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 10, 2025, 18:56 IST