Last Updated:February 10, 2025, 19:01 IST
मेष राशि वाले लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल, आर्थिक पक्ष मजबूत. वृषभ राशि के जातकों को व्यवसायिक लाभ होगा. धार्मिक कार्यों में रुचि लेंगे. मिथुन जातक योग करें और निवेश सोच-समझकर करें.
![तुला राशि के लिए दिन खुशियों भरा, सिंह राशि वालों को मिलेगी नौकरी में खुशखबरी तुला राशि के लिए दिन खुशियों भरा, सिंह राशि वालों को मिलेगी नौकरी में खुशखबरी](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/dainik-rashifal-2-2025-02-cabc806489a9f26e658b46e4a6a1903e.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
हाइलाइट्स
- लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल है.
- वृषभ राशि वालों को व्यवसायिक लाभ होगा.
- मिथुन राशि वालों को निवेश सोच-समझकर करना चाहिए.
मेष : आज लेखकों और कलाकारों के लिए समय अनुकूल हैं. हो सकता हैं आज आपकी किसी पूरानी पुस्तक प्रकाशित हो सकती हैं. इस राशि के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन पढ़ाई में मन लगाने का हैं. साथ ही आज भाईयों के बीच में प्रेम बढ़ेगा. दोस्तों के साथ आज बाहर जाने का प्लान बनेगा. आपका आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा मजबूत होगा. साथ ही आज किसी रिश्तेदारों के साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. अगर आज किसी नए बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आज का दिन शुभ हैं.
वृषभ : आज आप अपनी कोशिशों को सही दिशा देंगे और आपको असाधारण कामयाबी से नवाजा जाएगा. व्यवसायिक लाभ के भी योग बन रहे हैं. धार्मिक कार्यों में श्रद्धा बढ़ सकती है. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. पारिवारिक सदस्यों के साथ सुकून भरे और शांत दिन का लुत्फ़ लें. रोजगार के अवसर विकसित होंगे. साझेदारी में लाभ होगा. मेहमानों आएंगे. आज आपको यह सावधानी बरतने की आवश्यकता है की आप कहां और कैसे पूंजी निवेश कर रहे हैं. आज आपका ध्यान जल्दी लाभ होने वाले व्यवसाय से हटकर सुरक्षित व्यवसायों की ओर अधिक आकर्षित होगा.
मिथुन : ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें. योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है. सिर्फ़ अक़्लमंदी से किया गया निवेश ही फलदायी होगा- इसलिए अपनी मेहनत की कमाई सोच-समझ कर लगाए. प्यार, मेलजोल और आपसी जुड़ाव में इज़ाफा होगा. आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे महसूस करें. सुनी-सुनाई बातों पर आखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. लंबे वक़्त के बाद आप अपने जीवनसाथी के साथ नज़दीकी महसूस कर पाएंगे.
कर्क : आज आप घर पर संतुष्टि भरा दिन बिताएंगे. साथ ही घर वालों का भरपूर प्यार आज आपको देखने को मिलेगा. स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाऐंगे. इस राशि के जो लोग किसी दूसरे राज्य में व्यापार की शुरुआत करना चाहते है आज का दिन उनके लिए अच्छा हैं, परिवारवालों का पूरा सपोर्ट मिलेगा. अगर आप सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं आज आपको किसी मल्टीनेशनल कंपनी से जॉब के ऑफर ई-मेल के द्वारा आने की संभावना बन रही हैं. लवमेट के साथ आज आप लॉग ड्राईव पर जाऐंगे. इससे आपके रिश्तों में नजदीकियां बढ़ेगी.
सिंह : आज बातचीत और लेंन-देंन के लिए समय अच्छा हैं. उधार दिया धन वसूल होगा. नौकरी में पद, प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा. आज हर कोई आपकी तरफ आकर्षित होगा. सब आपकी समझ और शिष्टता से प्रभावित होंगे. खूब प्रशंसा मिलेगी. ऐसे दोस्तों के साथ बाहर जाएं जो आपके हालात और जरूरतों को समझते हैं. आज आप नवीन कार्य आरंभ कर सकते हैं. पूरी मेहनत से कार्य करें, सफलता अवश्य मिलेगी. वहीं अनावश्यक कार्यों पर खर्च बढ़ने की संभावना है. किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी, आज आप उत्साह व ऊर्जा से भरपूर रहेंगे. असावधानी से पैसे संबंधी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
कन्या : मनोवैज्ञानिक डर आपको बेचैन कर सकता है. सकारात्मक सोच और हालात के उजले पहलू को देखना आपको इससे बचा सकता है. आर्थिक तौर पर सुधार तय है. कुछ लोग जितना कर सकते हैं, उससे कई ज़्यादा करने का वादा कर देते हैं. ऐसे लोगों को भूल जाए जो सिर्फ़ गाल बजाना जानते हैं और कोई परिणाम नहीं देते. आपको अपने प्रिय को ख़ुद के हालात समझाने में दिक़्क़त महसूस होगी. आज के दिन आपकी योजनाओं में आख़िरी पल में बदलाव हो सकते हैं. रिश्तेदारों के चलते जीवनसाथी से वाद-विवाद हो सकता है, लेकि आख़िर में सब ठिक हो जाएगा.
Job Interview Tips: बार-बार इंटरव्यू में हो रहे हैं असफल तो करें ये आसान उपाय! तुरंत मिलेगी कामयाबी
तुला : आज का दिन आपके लिए खुशियों की बौछार लेकर आया हैं. आज आप उन चीजों को ज्यादा महत्व दे जो आपके लिए ज्यादा महत्तवपूर्ण है.साथ ही आपको अपने काम, परिवार, और दोस्तों के बीच संतुलन बना कर रखना चाहिए. ऐसा करने से आपके रिश्तों में संतुलन रहेगा. इस राशि के सरकारी टीर्चस के लिए आज का दिन अच्छा हैं. आज शिक्षकों का प्रमोशन हो सकता हैं. अगर जीवनसाथी के साथ कुछ समय से किसी बात को लेकर अनबन चल रही है तो आज इस बात को सुलझाने के लिए दिन अचछा हैं.
वृश्चिक : आज आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा. प्रगति निश्चित है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केंद्र होंगे. आपकी जीवनशैली ठीक रहेगी. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ खुशी के पल बिताएं. इस बेहतरीन समय का प्रयोग नए दोस्त बनाने और नए लोगों से मिलने जुलने में करें. इससे आपके सामने नए अवसर खुलेंगे. रोजगार में लाभ मिलेगा. अपने परिवार वालों की सेहत को लेकर आज आप थोड़ा घबराए हुए रहेंगे. व्यर्थ खर्च से तनाव होगा. जल्दबाजी से निर्णय न लें.
धनु : भले ही आप उत्साह से लबरेज़ हों, फिर भी आज आप किसी ऐसे की कमी महसूस करेंगे जो आज आपके साथ नहीं है. अटके हुए मामले और घने होंगे व ख़र्चे आपके दिमाग़ पर छा जाएंगे. दोस्तों के साथ शाम बिताना या ख़रीदारी करना मज़ेदार और रोमांचक रहेगा. अपने दोस्त से बहुत लम्बे समय बाद मिलने का ख़याल आपके दिल की धड़कन को बढ़ा सकता है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहा दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. जब आपका जीवनसाथी जब सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा.
मकर : आज आपका दिन अच्छा रहेगा. आज आपकी नम्रता और समाझदारी आपके रिश्ते में आई खटास को दूर करेंगी. आज आपके द्वारा कार्य में सफलता अवश्य मिलेगी. इस राशि के जो लोग विदेश जाकर नौकरी करना चाहते है उनके लिए आज का दिन शुभ हैं. आज आपका पूरा दिन परिवार वालों के साथ बितेगा. शाम के डिनर का प्लान भी बन सकता हैं. अगर आप खेलकूद में रुचि रखते है तो आज आपको किसी कोच का फोन आ सकता हैं. और भविष्य की योजना की तैयारी में जुट जाओगे. आज के दिन रिश्तेदारों से मुलाक़ात करके आप सामाजिक दायित्वों की पूर्ति कर सकते हैं.
कुंभ : आज आपकी सेहत पूरी तरह अच्छी रहेगी. प्रॉपर्टी से जुड़े लेन-देन पूरे होंगे और लाभ पहुंचाएंगे. संयम को आज के दिन का मंत्र बनाने की आपको सलाह दी जाती है क्योंकि स्वभाव की उग्रता किसी के साथ मनमुटाव करा सकती है. हितशत्रु विघ्न उपस्थित कर सकते हैं. हालात को काबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें. ऋणभार में वृद्धि होगी. विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीके से हल करने की कोशिश करें. प्रवास की अधिकता होगी. आपके लिए कल्पनात्मक सा समय है. इसीलिए रोमांस का आनंद लें, रोमांस में कल्पना लाना आपके लिए अच्छा होगा.
मीन : सेहत अच्छी रहेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. ग़लत बातों को ग़लत वक़्त पर कहने से बचें. जिन्हें आप चाहते हैं, उनका दिल दुखाने से बचें. ख़ुशी के लिए नए संबंध की प्रतीक्षा करें. आज ऐसे बर्ताव करें जैसे कि आप ‘सुपर-स्टार’ हैं, लेकिन सिर्फ़ उन चीज़ों की ही प्रशंसा करें जो उसके क़ाबिल हैं. अपने साथी पर किया गया संदेह एक बड़ी लड़ाई का रूप ले सकता है. लंबे समय के बाद आप भरपूर नींद का मज़ा ले पाएंगे. इसके बात आप बहुत शान्त और तरोताज़ा महसूस करेंगे.
First Published :
February 10, 2025, 19:01 IST