Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:February 09, 2025, 10:27 IST
Hair Care Tips: कम उम्र में बालों का कमजोर होना और सफेद होना आम समस्या बन गई है, लेकिन आयुर्वेदिक आदिवासी उपायों से इसका समाधान मिल सकता है. इस उपचार का असर 15 दिनों में दिखने लगता है.
For beardown hair
हाइलाइट्स
- आयुर्वेदिक उपाय से कमजोर बाल मजबूत करें।
- सफेद बालों को काला करने के लिए आदिवासी उपाय।
- 15 दिनों में दिखेगा असर, गिरिडीह मेले में उपलब्ध।
बाल की देखभाल. इस बदलते लाइफस्टाइल की वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसकी वजह से बालों को सही पोषण नहीं मिल पाता है. इसकी वजह से बाल कमजोर हो जाते हैं. इसके साथ ही कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगते हैं. ऐसे में कुछ आयुर्वेदिक उपाय हैं, जिसे अपनाकर आप अपने कमजोर बालों को मजबूत कर सकते हैं. इसके साथ ही सफेद बालों को वापस काले कर सकते हैं. ये आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग आदिवासियों द्वारा किया जाता है.
आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग
कमजोर बालों को ठीक करने के लिए रीठा शिकाकाई, जटाशंकर बूटी, कोयवे कंद और होराम जड़ी का उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही एक पावडर भी दिया जा रहा है. इसका उपयोग नारियल के तेल में मिलाकर बालों में उपयोग करना है. ये सभी चीजें आपको गिरिडीह में लगे हुए हस्त शिल्प मेला में मध्य प्रदेश से आए एक गोंड आदिवासी के द्वारा बेचा जा रहा है. उनका मुताबिक इसकी वजह बालों में नजला हो जाता है, इसकी वजह से ये समस्या होती है. हालांकि इसका इलाज सही जड़ी बूटी का सही उपयोग करने से किया जा सकता है.
बालों में दिखेगा असर
इस बारे में लोकल18 से बात करते हुए आदिवासी आयुर्वेद दुकान के मालिक रॉबिन धुर्वे ने कहा कि वो गिरिडीह में वो मध्य प्रदेश के खंडवा जिले से आए हैं. उनका कहना है कि वो कमजोर बालों के लिए, सफेद बालों को वापस कला करने के लिए आदिवासी उपाय लेकर आए हैं. इसे आप अपने बालों में लगाएं और फिर इसका असर देखें. इसके साथ ही कहा कि वो उम्र के हिसाब से मात्र कम या ज्यादा देते हैं. उनका दावा है कि कोई भी अगर इसे 15 दिनों तक सही से उपयोग करे, तो इसका असर देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि ये हस्त शिल्प मेला 25 फरवरी तक चलेगा. ऐसे में इसका उपयोग कर सकते हैं.
Location :
Giridih,Jharkhand
First Published :
February 09, 2025, 10:27 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.