Last Updated:February 09, 2025, 10:23 IST
Stock Market- रिटेल इनवेस्टर्स घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) के निवेश पैटर्न को ट्रैक करके संभावित बाजार रुझानों और बड़े अवसरों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं.
![इन शेयरों पर पर आया DII का दिल, जमकर लगाया पैसा, क्यों बने फेवरेट, जानिए इन शेयरों पर पर आया DII का दिल, जमकर लगाया पैसा, क्यों बने फेवरेट, जानिए](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/01/stock-market-3-2025-01-07b48ddcefaa00eb01e55636c5a46466.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
दो मल्टीबैगर शेयरों में डीआईआई ने जमकर पैसा लगाया है.
हाइलाइट्स
- स्काई गोल्ड लिमिटेड ने 5 साल में 1576% रिटर्न दिया.
- पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड ने 5 साल में 368% रिटर्न दिया.
- डीआईआई ने स्काई गोल्ड और पोंडी ऑक्साइड्स में भारी निवेश किया.
नई दिल्ली. विदेशी संस्थागत निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पोर्टफोलियो पर शेयर बाजार में निवेश करने वाले हर व्यक्ति की नजर होती है. इनको अनुभवी निवेशक माना जाता है, जिनके पास गहन शोध और वैश्विक बाजार की गहरी समझ होती है. जब ये किसी स्टॉक में निवेश करते हैं तो यह उस कंपनी की मजबूत बुनियादी स्थिति या संभावित रिकवरी का संकेत देता है. साथ ही यह किसी बड़े आर्थिक या सेक्टोरल ट्रेंड की ओर भी इशारा कर सकता है. आज हम आपको दो ऐसे मल्टीबैगर स्टॉक्स के बारे में बताएंगे, जिनमें घरेलू संस्थागत निवेशकों ने दिसंबर तिमाही में जमकर पैसा लगाया है.
जिन शेयरों पर घरेलू संस्थागत निवेशकों का दिल आया है, वो हैं स्काई गोल्ड लिमिटेड (SGL) और पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड. स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को पांच साल में 1576 फीसदी रिटर्न दिया है, जबकि पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड शेयर ने इस अवधि में 368 फीसदी का रिटर्न दिया है.
स्काई गोल्ड में जमकर लगाया पैसा
स्काई गोल्ड लिमिटेड की बिक्री और शुद्ध लाभ ने घरेलू संस्थागत निवेशकों का ध्यान आकर्षित किया है. यही वजह है कि डीआईआई ने दिसंबर 2024 के अंत तक इस मल्टीबैगर शेयर में 6.63% खरीदी. सितंबर में इस शेयर में डीआईआई की हिस्सेदारी शून्य थी. मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने 4.01% हिस्सेदारी खरीदी है और कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने 1.78% हिस्सेदारी खरीदी है. फरवरी 2020 में एसजीएल लिमिटेड शेयर का भाव 10 रुपये था जो अब बढ़कर 365 रुपये हो गया है.
स्काई गोल्ड लिमिटेड (SGL) मुख्य रूप से 22 कैरेट सोने के आभूषणों के डिजाइन, निर्माण और विपणन के व्यवसाय में लगी हुई है. एसजीएल के पास 14 उत्पाद श्रेणियों में विशेष डिज़ाइन हैं. कंपनी के पास लगभग 80 सदस्यीय इनहाउस डिज़ाइन टीम है और हर महीने लगभग 2000-2500 डिज़ाइन पेश किए जाते हैं. कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 2022 के 786 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 24 में 1,745 करोड़ रुपये हो गई है. FY24 के पहले तीन तिमाहियों (जून से दिसंबर 2024) में कंपनी ने पहले ही 2,490 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है. FY24 में शुद्ध लाभ भी 40 करोड़ रुपये हो गया. FY25 की पहली 3 तिमाहियों में कंपनी ने पहले ही 95 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया है.
पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड (POCL)
1995 में स्थापित पोंडी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स लिमिटेड लेड मेटल और एलॉयज और अन्य गैर-लौह धातुओं का निर्माण करती है. 2,030 करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ, POCL भारत का सबसे बड़ा सेकेंडरी लेड निर्माता है. इसका मुख्य उत्पाद लेड और लेड एलॉयज मुख्य रूप से लेड-एसिड बैटरियों के निर्माण में उपयोग किए जाते हैं. कंपनी की डीआईआई होल्डिंग सितंबर 2024 में 0.14% से बढ़कर दिसंबर 2024 के अंत तक 5.05% हो गई है. POCL की वेबसाइट के शेयरहोल्डिंग पैटर्न में कहा गया है कि 2 म्यूचुअल फंड्स और 9 वैकल्पिक निवेश फंड्स कंपनी में हिस्सेदारी रखते हैं.
पांच साल पहले इस शेयर की कीमत 161 रुपये थी, जो अब बढकर 755 रुपये हो गई है. इस तरह पांच साल में इस शेयर ने 368 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इस मल्टीबैगर शेयर ने 97 फीसदी रिटर्न दिया है. हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर की कीमत 9 फीसदी गिरी है. कंपनी की बिक्री वित्त वर्ष 19 में 1,049 करोड़ रुपये थी जो FY24 में बढ़कर 1,524 करोड़ रुपये हो गई. FY25 के पहले 3 तिमाहियों (अप्रैल से दिसंबर 2024) में, कंपनी ने पहले ही 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री दर्ज की है.
(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 10:23 IST