Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 08:05 IST
Sultanpur News: यूपी के सुलतानपुर में 3000 रिक्शा चल रहे हैं. ऐसे में अब शहर में चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों का पूरा विवरण नगर पालिका में दर्ज किया जाएगा. साथ ही नगर पालिका द्वारा उनसे शुल्क भी वसूला जाएगा. इससे ...और पढ़ें
![3000 ई-रिक्शों पर सख्त हुआ नगर पालिका, लगाने वाला है कड़ा नियम, जानें वजह 3000 ई-रिक्शों पर सख्त हुआ नगर पालिका, लगाने वाला है कड़ा नियम, जानें वजह](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/HYP_4965638_cropped_09022025_013218_img_20241217_154126_waterm_2.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
सुल्तानपुर में बस अड्डे पर लगे जाम को खाली करवाती ट्रैफिक पुलिस
हाइलाइट्स
- सुल्तानपुर में 3000 ई-रिक्शा का विवरण दर्ज होगा.
- ई-रिक्शा चालकों को मासिक शुल्क देना होगा.
- नगर पालिका की पहल से जाम की समस्या कम होगी.
सुलतानपुर: आजकल छोटे शहरों में ई-रिक्शा का तेजी से बढ़ना जाम का एक मुख्य कारण बन गया है. क्योंकि ई-रिक्शा के लिए किसी प्रकार का कोई नियम नहीं है. इसको देखते हुए सुलतानपुर नगर पालिका द्वारा एक नई पहल की गई है, जिससे जाम से मुक्ति मिल सकती है. साथ ही नगर पालिका को राजस्व इकट्ठा करने में भी मदद मिलेगी.
सुलतानपुर नगर पालिका अब ई-रिक्शा के लिए नियम तय कर रहा है. ऐसे में ई-रिक्शा चालकों को नगर पालिका द्वारा तय किए गए मासिक शुल्क की भरपाई करना होगा. तभी वह नगर पालिका क्षेत्र में ई-रिक्शा का संचालन कर पाएंगे. नगर पालिका की इस पहल से ई-रिक्शा मैनेजमेंट को सही तरीके से पालन करवाया जाएगा, जिसमें उनको एक निश्चित शुल्क भी देना होगा.
जानें कितनी लगेगी शुल्क
सुलतानपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालचंद सरोज ने लोकल 18 से बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत चलने वाले ई-रिक्शा वहां ऑन को 100 रुपए रजिस्ट्रेशन के तौर पर तथा 300 रुपए मासिक शुल्क के रूप में जमा करना होगा. यदि कोई रिक्शा चालक निर्धारित किए गए शुल्क को नहीं जमा करता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है.
3000 ई-रिक्शा चालकों पर है नजर
सुलतानपुर शहर में वर्तमान में लगभग 3000 ई-रिक्शा वाहन चल रहे हैं. ऐसे में गली-गली और मुख्य सड़कों पर ई रिक्शा वाहनों की बढ़ती भरमार से और सुव्यवस्थित तरीके के अभाव के कारण आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है. इसी से निपटने के लिए नगर पालिका और एआरटीओ ऑफिस के आपसी तालमेल से रूट चार्ट लागू किया जाएगा. जिससे ई रिक्शा वाहनों का रूट व्यवस्थित किया जा सके.
फर्जी वाहनों पर कसी जाएगी नकेल
शहर में चलने वाले ई-रिक्शा वाहनों का पूरा विवरण नगर पालिका में दर्ज किया जाएगा. इसके लिए अलग से रजिस्टर बनेगा, जिसमें चालक का नाम ई-रिक्शा का नंबर और अन्य जरूरी जानकारियां दर्ज की जाएंगी. नगर पालिका के इस पहल से शहर में जाम की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है. क्योंकि इस पहल के कारण फर्जी वाहनों अथवा ई-रिक्शों पर नकेल कसी जा सकेगी.
Location :
Sultanpur,Uttar Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 08:03 IST
3000 ई-रिक्शों पर सख्त हुआ नगर पालिका, लगाने वाला है कड़ा नियम, जानें वजह