Last Updated:February 09, 2025, 07:55 IST
Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 17 फरवरी को मतदान होना है, ऐसे में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी लोगों के बीच खूब उत्साह देखने को मिल रहा है. ऐसे में जनता की जनप्रतिनिधि कैसा ...और पढ़ें
लोगों ने रखी अपनी राय
हाइलाइट्स
- ग्रामीण मतदाता बुनियादी सुविधाओं पर वोट देंगे.
- शिक्षित और समझदार प्रत्याशी को चुनने का मन.
- सड़क और नाली की समस्या बनी गंभीर चुनौती.
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. ग्राम पंचायतों में 17 फरवरी को मतदान होना है, जिसके लिए प्रत्याशी गांवों में जनसंपर्क कर रहे हैं. इस बार ग्रामीण मतदाता बुनियादी सुविधाओं के मुद्दे पर वोट देने का मन बना चुके हैं. गांव की जनता सड़क, नाली, पानी और बिजली जैसी समस्याओं से परेशान है और एक ऐसे जनप्रतिनिधि की तलाश में है जो पढ़ा-लिखा हो, उनकी समस्याओं को समझे और उनका समाधान निकाल सके. तो चलिए जानते हैं जनता ने क्या- क्या कहा है
गांव में विकास के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ
ग्राम पंचायत मानिकपुर की रहने वाली कमलाबाई मरकाम का कहना है, कि उनके गांव में विकास के नाम पर कुछ खास नहीं हुआ है. घरों में पानी की आपूर्ति तो हो रही है, लेकिन उचित जल निकासी व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहता है. सड़कों की हालत भी बेहद खराब है, जिससे ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ती है. कमलाबाई का कहना है कि वे ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगी जो पढ़ा-लिखा हो और गांव की समस्याओं को समझकर उनका समाधान निकाल सके.
शिक्षित प्रतिनिधि को ही चुनेंगे
नरेंद्र देवांगन समेत कई ग्रामीणों ने कहा कि वे इस बार शिक्षित और समझदार प्रत्याशी को ही चुनेंगे. उनका मानना है कि गांव में सड़क, नाली, बिजली और पानी जैसी मूलभूत समस्याएं सालों से बनी हुई हैं, लेकिन इनका समाधान करने वाला कोई नहीं है. इसलिए इस बार वे ऐसे प्रत्याशी को जिताने का मन बना चुके हैं जो वास्तव में विकास कार्यों को प्राथमिकता देगा.
सड़क और नाली की समस्या बनी गंभीर चुनौती
गांव के ही निवासी रामफल कैवर्त ने बताया कि गांव में सड़क और नाली की स्थिति बेहद खराब है. बारिश के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं, दलदल भरी सड़कों से गुजरना ग्रामीणों की मजबूरी बन जाती है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर एसडीएम, कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से शिकायत की, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं निकला. इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने इस समस्या के समाधान की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार तक कर दिया था. तब प्रशासन ने सड़क निर्माण का आश्वासन दिया था, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी हालात जस के तस बने हुए हैं.
ग्रामीण चाहते हैं बदलाव
मानिकपुर पंचायत के ग्रामीण अब अपने वोट का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं. वे इस बार किसी भी झूठे वादे या प्रलोभन में आने के बजाय उन प्रत्याशियों को मौका देने के पक्ष में हैं जो वास्तव में गांव की समस्याओं को हल करने की इच्छाशक्ति रखते हैं. पंचायत चुनाव में मतदाताओं की यह जागरूकता बताती है कि ग्रामीण अब बदलाव चाहते हैं और अपने विकास के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करने को तैयार हैं.
Location :
Bilaspur,Chhattisgarh
First Published :
February 09, 2025, 07:55 IST
बिलासपुुर में मतदाताओं ने खुल कर रखी अपनी राय, प्रतिनिधि को लेकर बोली बड़ी