Last Updated:February 09, 2025, 11:08 IST
Viral Wedding Card: शादी के कार्ड में बहुत कुछ लिखा जाता है. दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता से लेकर रिश्ते-नातेदारों का भी नाम दिख जाता है. हालांकि आज हम आपको जो कार्ड दिखाएंगे, उसमें कुछ ऐसा लिखा गया है, जो आपने श...और पढ़ें
!['पढ़े-लिखे' कपल ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, टेंशन में हैं मेहमान! 'पढ़े-लिखे' कपल ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, टेंशन में हैं मेहमान!](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2025/02/unique-card-2025-02-135745b42f4c3e8578e3380207f73c54.jpg?impolicy=website&width=640&height=480)
वेडिंग कार्ड पढ़कर टेंशन में आए मेहमान.
Unique Wedding Invitation: आमतौर पर जब भी किसी की शादी होती है, तो हर एक चीज़ को ऐसा बनाया जाता है कि दुनिया सालोंसाल इसे याद रखे. इसके पीछे घरवालों की महीनों की मेहनत शामिल होती है, तो दूल्हा-दुल्हन भी एक-एक डिटेल पर अपनी नज़र बनाए रखते हैं. अगर इसमें ज़रा भी चूक हो जाती है, तो सारे किए-कराए पर पानी फिर जाता है. खासतौर पर शादी का कार्ड का महत्व सबसे ज्यादा होता है.
शादी के कार्ड में बहुत कुछ लिखा जाता है. दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता से लेकर रिश्ते-नातेदारों का भी नाम दिख जाता है. हालांकि आज हम आपको जो कार्ड दिखाएंगे, उसमें कुछ ऐसा लिखा गया है, जो आपने शायद ही कभी देखा हो. शादी में इनवाइट किए गए मेहमान भी इसे देखकर घबरा गए हैं कि ये इज्ज़त या फिर बेइज्ज़ती!
अरे, कार्ड में ये क्यों लिख दिया?
शादी का एक इनविटेशन कार्ड इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. आमतौर पर माता-पिता के नाम के साथ दूल्हा-दुल्हन का नाम इसमें लिखा जाता है, लेकिन इसमें कुछ अलग ही लिखा गया है. कार्ड में दूल्हा और दुल्हन की डिग्रियों को शो ऑफ किया गया है. उनके नाम के साथ उनकी पढ़ाई की डिग्रियों को साफ-साफ दिखाया गया. ट्विटर यानि अब एक्स पर पोस्ट किए गए इनविटेशन में दूल्हे का नाम के आगे आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) लिखा है, जबकि दुल्हन के नाम के साथ आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) से लिखा है. यूं अपनी पढ़ाई को फ्लॉन्ट करते हुए इनविटेशन को देखने के बाद लोग घबरा गए हैं. मेहमान अलमारियां खंगाल रहे होंगे कि कहीं शादी में डिग्री न दिखानी पड़ जाए.
All you request is emotion to get joined pic.twitter.com/sjd4SZSSJR
— Mahesh (@mister_whistler) September 12, 2023
आए दिलचस्प कमेंट भी
वेडिंग कार्ड को सोशल मीाडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @mister_whistler नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. लोगों ने इस पर कमेंट करते हुए पूरे मज़े लिए हैं. एक यूज़र ने लिखा, नाम की जगह IIT Bombay वेड्स IIT Delhi ही लिख देते. वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘मैं शादी में गया था, यहां काजू कतली और केक पर भी डिग्री लिखी गई थी.’ एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘अरे एक और पेज लगाकर प्रॉपर्टी भी लिख देनी थी.’
First Published :
February 09, 2025, 11:08 IST
'पढ़े-लिखे' कपल ने छपाया शादी का ऐसा कार्ड, टेंशन में हैं मेहमान!