Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:February 09, 2025, 11:08 IST
Burhanpur School Blast: यह घटना एक बड़ी लापरवाही की ओर इशारा कर रही है. हाई टेंशन लाइन के पास काम करने से पहले सुरक्षा उपाय क्यों नहीं अपनाए गए? क्या स्कूल प्रशासन को इस खतरे की जानकारी थी? ये सभी सवाल अब पुलिस...और पढ़ें
घायल मजदूर को अस्पताल ले जाते लोग
हाइलाइट्स
- स्कूल में हाई टेंशन तार से हादसा, एक मजदूर की मौत.
- धमाके की आवाज से स्कूल में भगदड़ मची.
- पुलिस ने जांच शुरू की, सुरक्षा उपायों की कमी पर सवाल.
मोहन ढाकले/बुरहानपुर: एक शांत माहौल में चल रहा स्कूल कार्यक्रम अचानक एक तेज विस्फोट जैसी आवाज के बाद अफरा-तफरी में बदल गया. लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन जल्द ही पता चला कि यह कोई बम धमाका नहीं था, बल्कि एक बड़ा हादसा था. फायर सेफ्टी का काम कर रहे मजदूर हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे यह हादसा हुआ. इस दुर्घटना में एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए.
कैसे हुआ हादसा?
मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना क्षेत्र में स्थित नेहरू मोंटेसरी स्कूल में एक कार्यक्रम चल रहा था. विद्यार्थी और उनके परिजन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे. तभी अचानक धमाके जैसी तेज आवाज आई, जिससे वहां मौजूद लोग घबरा गए और जान बचाने के लिए भागने लगे.
हकीकत यह थी कि स्कूल में फायर सेफ्टी का काम चल रहा था, और उसी दौरान तीन मजदूर स्कूल की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे. पास से गुजर रही हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से एक तेज धमाका हुआ, जिससे दो मजदूर वहीं गिर गए और एक मजदूर नीचे आ गिरा.
एक मजदूर की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
इस हादसे में 27 वर्षीय मजदूर मोहम्मद नाज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शेख फारुक और जलील खान गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.
मौके पर पहुंची पुलिस, शुरू हुई जांच
घटना की सूचना मिलते ही लालबाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. जांच अधिकारी जयपाल सिंह राठौर ने बताया कि तीनों मजदूर स्कूल की दूसरी मंजिल पर काम कर रहे थे, जब यह हादसा हुआ.
स्कूल में मची भगदड़, घायलों को वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया
जिस वक्त यह हादसा हुआ, स्कूल में एक कार्यक्रम चल रहा था. विस्फोट जैसी तेज आवाज सुनते ही वहां मौजूद छात्र, अभिभावक और शिक्षक घबरा गए और जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और स्कूल के स्टाफ ने मिलकर घायलों को स्कूल के वाहन से अस्पताल पहुंचाया.
बिजली लाइन के पास क्यों हो रहा था काम?
जानकारी के अनुसार, स्कूल भवन के पास से हाई टेंशन बिजली लाइन गुजर रही है, जिसके बावजूद दूसरी मंजिल पर फायर सेफ्टी का काम किया जा रहा था. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है.
Location :
Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
February 09, 2025, 11:08 IST