Agency:News18Hindi
Last Updated:February 09, 2025, 08:07 IST
अगर अब तक आप अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कर पाए हैं तो अब इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही कर सकते हैं. यहां जानिये राशन कार्ड और आधार को ऑनलाइन लिंक करने का क्या तरीका है.
हाइलाइट्स
- आधार को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य है.
- PDS वेबसाइट पर लॉगिन कर लिंक करें.
- OTP दर्ज कर लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करें.
नई दिल्ली. भारत सरकार ने लोगों के लिए उनके आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है. सरकार ऐसा इसलिए कर रही है, ताकि वह ये सुनिश्चित कर सके कि जो सब्सिडी वो दे रही है, वह वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंच रही है.दरअसल, पिछले कुछ समय में फर्जी राशन कार्डों के मामले सामने आए हैं. लिहाजा सरकार आधार और राशन कार्ड को लिंक कर इस समस्या को हल कर रही है. यहां तक कि सरकार ने लिंकिंग प्रोसेस को आसान बनाने के लिए एक ऑनलाइन सिस्टम सेटअप किया है.
अगर आपने अब तक अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको इसे जल्दी ही कर लेना चाहिए, ताकि आप राशन कार्ड पर मिल रही सरकारी स्कीमों का भरपूर लाभ ले सकें. ये बहुत ही आसान है और आप घर बैठे-बैठे भी अपने मोबाइल के जरिये ये काम कर सकते हैं. हम यहां आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं. इसे फॉलो करें और अपने आधार से राशन कार्ड को लिंक कर लें.
यह भी पढ़ें : भूलकर भी न करना ये गलती, वरना बम की तरह फटेगा फ्रिज; हिल जाएगा पूरा घर
Aadhaar को राशन कार्ड से कैसे लिंक करें ?
1. अपने राज्य के पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम (PDS) वेबसाइट पर जाएं. आपको इसमें लॉगइन करना होगा.
2. लॉगइन करने के बाद आधार को राशन कार्ड से लिंक करने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें. अब आपके पास आधार और राशन कार्ड नंबर एंटर करने का विकल्प आएगा.
3. जरूरी इंफॉर्मेशन भरने के बाद, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा. OTP दर्ज करें. ऐसा करते ही आपका लिंकिंग प्रोसेस पूरा हो जाएगा.इसके लिए एक कंफर्मेशन मैसेज भी आएगा.
इस बात पर गौर करें कि राशन कार्ड में परिवार के जिन लोगों का नाम शामिल है, उन सभी के आधार से राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो हो सकत है कि आपको राशन कार्ड पर मिल रहे राशन के फायदे न मिल पाएं. सरकार ने सरकारी स्कीमों का लाभ लेने के लिए केवाईसी वेरिफिकेशन को भी अनिवार्य बना दिया है, जिसमें आधार ऑथेंटिकेशन, मोबाइल नंबर और फिंगरप्रिंट वेरिफिकेशन आदि शामिल है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 09, 2025, 08:07 IST