![दिल्ली-एनसीआर में कम हुई ठंड](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
उत्तर भारत के कई राज्यों के मौसम में खासा बदलाव आया है। फरवरी का महीना शुरू होते ही दिल्ली-एनसीआर में अब कड़ाके की ठंड खत्म हो गई है। इन दिनों हल्की ठंड हो रही है। दिन में हवाएं चल रही हैं और तेज धूप भी रहती है। कुछ दिन पहले दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में बारिश हुई थी। हालांकि, बारिश के बाद भी ठंड नहीं बढ़ी है। माना जा रहा है कि अब दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में रोज का रोज ठंड कम होगी।
आज छाए रह सकते हैं बादल
इस बीच, मौसम विभाग ने बताया कि रविवार और सोमवार को भी तापमान में कोई गिरावट दर्ज नहीं की जाएगी। दिल्ली-एनसीआर में रविवार को दिन के समय धूप रहेगी और आसमान में हल्के बादल भी रह सकते हैं। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मंगलवा और बुधवार से मौसम हो जाएगा साफ
सोमवार को भी दिन में धूप के साथ ही हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है। मंगलवार और बुधवार को आसमान एकदम साफ रहेगा। इस दौरान तेज धूप निकलेगी। मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
पहाड़ों में बर्फबारी
पिछले दिनों पहाड़ी राज्यों में भी बारिश हुई थी। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी हुई थी। हिमाचल के स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि बारालाचा, कुंजुम और रोहतांग सहित अन्य जगहों पर शनिवार को हल्की बर्फबारी हुई है। जम्मू में शनिवार को दिनभर बादल छाए रहे और कड़ाके की ठंड रही। स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने रविवार से अगले तीन दिन तक कश्मीर समेत जम्मू में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है।