Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:February 09, 2025, 01:13 IST
National Games: ताइक्वांडो मैच के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीतने में सफलता हासिल की. रुद्रपुर की पूजा यादव ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं बागेश्वर क...और पढ़ें
ताइक्वांडो में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया.
नैनीताल/हल्द्वानी. उत्तराखंड इस बार 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी कर रहा है. इसके तहत हल्द्वानी के गौलापार स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं. इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा भी बरकरार है. अलग-अलग खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं. गौलापार के इनडोर स्टेडियम में ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन महिला और पुरुष वर्ग के तीन-तीन कैटेगरी के लिए मैच खेले गए. इसमें पुरुषों में 54 किलोग्राम भार वर्ग, 68 किलोग्राम और 87 किलोग्राम भार वर्ग के लिए मुकाबला हुआ, जबकि महिला वर्ग में 46 किलोग्राम भार वर्ग, 57 किलोग्राम और 73 किलोग्राम के लिए खेल का आयोजन किया गया.
ताइक्वांडो मैच के पहले दिन उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीतने में सफलता हासिल की. रुद्रपुर की पूजा यादव ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया. वहीं बागेश्वर के महेंद्र परिहार और विशाखा साह ने रजत पदक जीता जबकि द्वाराहाट के ओम लाल साह और बागेश्वर की हर्षिका जोशी ने कांस्य पदक जीतने में सफलता हासिल की. ताइक्वांडो की 6 कैटेगरी के लिए मैच खेले गए. महिला वर्ग के अंडर 57 किलो भार वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की पूजा यादव का मुकाबला महाराष्ट्र की शिवानी लाला भिलारे से होना था लेकिन महाराष्ट्र की खिलाड़ी चोटिल होने के कारण मैच में नहीं उतर सकी, जिससे पूजा यादव को वॉकओवर के साथ स्वर्ण पदक मिला. पूजा वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत हैं. शिवानी को रजत, मणिपुर की हफीजा खातून व मध्य प्रदेश की लक्ष्या शर्मा को कांस्य पदक मिला.
विभिन्न भार कैटेगरी में उत्तराखंड का अच्छा प्रदर्शन
अंडर 46 भार वर्ग में बागेश्वर की विशाखा शाह को फाइनल में गुजरात की त्वीसा काकड़िया ने मात देकर स्वर्ण जीता. विशाखा को रजत से संतोष करना पड़ा, वहीं महाराष्ट्र की साक्षी एस पाटिल और मध्य प्रदेश की डॉली मालवीय को कांस्य मिला. अंडर 73 किलो भार वर्ग में चंडीगढ़ की इतिशा दास ने स्वर्ण, तेलंगाना की टीपी हर्षप्रदा ने रजत, मणिपुर की एल प्रिया देवी और उत्तराखंड हर्षिका जोशी को कांस्य पदक मिला. पुरुष वर्ग के अंडर 68 किलो भार वर्ग के फाइनल में नवीन ने उत्तराखंड के महेंद्र सिंह परिहार को हराकर स्वर्ण जीता. महेंद्र परिहार को रजत मिला. आंध्र प्रदेश के थाथा वरुण और उत्तर प्रदेश के विनीत कुमार को कांस्य पदक मिला. अंडर 87 किलो भार वर्ग में शशांक सिंह ने स्वर्ण, हरियाणा के विकास ने रजत, दिल्ली के प्रियांशु और सिक्किम के सौरभ सिंह ने कांस्य पदक जीता.
Location :
Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand
First Published :
February 09, 2025, 01:13 IST
ताइक्वांडो में उत्तराखंड के खिलाड़ियों का जलवा, झटके 1 गोल्ड समेत 5 मेडल