Last Updated:January 24, 2025, 16:47 IST
Stock Tips- अल्ट्राटेक सीमेंट का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 1,469.5 करोड़ रुपये रहा. तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 79.2% बढ़ा. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2.7% बढ़कर 17,193...और पढ़ें
नई दिल्ली. देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद ब्रोकरेज इस दिग्गज सीमेंट शेयर पर बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि अल्ट्राटेक सीमेंट लॉन्ग टर्म में 21 फीसदी तक रिटर्न निवेशकों को दे सकता है. आज यानी सोमवार को अल्ट्राटेक सीमेंट का शेयर 1.06 फीसदी गिरकर 11,300 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले कुछ समय से यह शेयर लगभग सपाट कारोबार कर रहा है. एक साल में अल्ट्राटेक शेयर ने 13 फीसदी रिटर्न दिया है. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में स्टॉक की कीमत में 7.40 फीसदी का इजाफा हुआ है. इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 12,143 रुपये और न्यूनतम स्तर 9,250 रुपये रहा है.
अल्ट्राटेक सीमेंट का वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट 17.3% घटकर 1,469.5 करोड़ रुपये रहा. हालांकि, तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 79.2% बढ़ा. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू 2.7% बढ़कर 17,193.33 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की कंसोलिडेट नेट सेल्स 16,487 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,971 करोड़ रुपये हो गई. हालांकि, ब्याज, मूल्यह्रास और कर से पहले का लाभ (PBIDT) 3,131 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 3,395 करोड़ रुपये था.
ब्रोकरेज ने दी अल्ट्राटेक शेयर खरीदने की राय
अधिकतर ब्रोकरेज फर्म अल्ट्राटेक सीमेंट को लेकर सकारात्मक है. सेंट्रम ब्रोकिंग ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर ‘बाय’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 13,279 रुपये तय किया है. इस तरह वर्तमान भाव से इस शेयर की कीमत में 16% की वृद्धि होने की उम्मीद ब्रोकरेज को है. ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी ने 24 दिसंबर, 2024 को इंडिया सीमेंट्स का अधिग्रहण पूरा किया है और वित्त वर्ष 2027 तक अपनी उत्पादन क्षमता को 20.93 करोड़ मेट्रिक टन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा है.
चॉइस ब्रोकिंग ने भी अल्ट्राटेक शेयर खरीदने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 13,246 रुपये रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी प्रबंधन सीमेंट की मांग और वॉल्यूम में वृद्धि को लेकर आशावादी है. नुवामा ने अल्ट्राटेक शेयर को ‘HOLD’ रेटिंग दी है और इसका टार्गेट प्राइस 11,574 रुपये तक बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बेहतर मांग और कीमतों में सुधार से कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन सुधर सकता है.
एंटीक ब्रोकिंग ने अल्ट्राटेक सीमेंट पर 12,800 रुपये का टार्गेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार, लागत में सुधार और कीमतों में रिकवरी के चलते यह स्टॉक लॉन्ग टर्म में 12% का रिटर्न दे सकता है. मोतीलाल ओसवाल ने भी अल्ट्राटेक पर ‘BUY’ रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस 13,800 रुपये तय किया है. यह शेयर के मौजूदा दाम से 21% ज्यादा है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
January 24, 2025, 16:47 IST