सोशल मीडिया आज एक ऐसा माध्यम बन चुका है. जिसके इस्तेमाल से कोई अछूता नहीं है. हर आयु वर्ग के लोग इसका इस्तेमाल करते हैं. इसी कड़ी में अब प्रदेश के किसानों को अब आने वाले दिनों प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर फसलों को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूक करेगा. इससे किसान अब हर फसल, मौसम, बीज समेत फसलों में प्रयोग होने वाली सभी चीजों का विवि से सोशल मीडिया के माध्यम से पता कर सकेंगे.
इससे आने वाले दिनों में किसान अपनी हर फसल की जानकारी लेकर इसे समय पर बीज कर इसकी हर तरफ से अच्छी देखभाल भी कर सकेंगे. विवि इसकी तैयारी में जुटा हुआ है. कृषि विवि प्रदेश के किसानों को फसलों को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट, यू ट्यूब और व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से इसकी जानकारी देगा. प्रदेश में होने वाली किसानों की फसलों की अच्छी पैदावार होने के लिए कृषि विवि पालमपुर की सोशल मीडिया में हर चीज की जानकारी होगी.
किसानों को मिलेगी हर तरह की जानकारी
अब हाईटेक हो रहे हर आदमी के लिए किसानों तक फसलों की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहुंचाई जा सके. किसान इसे आसानी से देख कर अपनी फसलों को समय पर बीज कर बीमारी से भी बचाएगा. विवि सोशल मीडिया के अकाउंट से कृषि विशेषज्ञों के फसलों को लेकर छोटे-छोटे क्लिप बना कर किसानों को भेजेगा.कृषि विशेषज्ञों की टीम किसानों के खेतों तक जाकर इसकी जानकारी देती है. लेकिन, अब किसानों को इसके साथ उनकी फसलों के बीजने का समय, उसमें लगने वाली बीमारी से लेकर मौसम और जलवायु तक हर चीज जानकारी प्रसारित की जाएगी. किसानों तक पहुंचने वाली जानकारी जल्द ही प्रसारित होने वाली है. जिसके लिए कृषि विवि इस काम में जुटा हुआ है.
सोशल मीडिया से पहुंचेगी जानकारी
कृषि विवि पालमपुर की कृषि विशेषज्ञों की टीम किसानों के खेतों में जाकर भी फसलों की जानकारी लेती है. इसमें किसानों को कई चीजों की जानकारी दी जाती है. लेकिन, अब विवि किसानों को फसल बीजने, बीमारी, जलवायु, मौसम समेत हर चीज की सोशल मीडिया के माध्यम से भी पहुंचाएगी. इससे प्रदेशभर के हर कोने में बैठे किसान इस जानकारी का लाभ ले सकते हैं. जल्द ही किसानों को इसकी सुविधा मिलने शुरु हो जाएग.
Tags: Himachal pradesh news, Hindi news, Kangra News, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED :
November 19, 2024, 20:54 IST